प्रतापगढ़ःजिले मेंवायरल वीडियो के मामले में रविवार को भाजपा नेता ने कहा कि भाजपा सांसद के वीडियो से छेड़छाड़ की गई है, उन्होंने ऐसा कोई बयान नहीं दिया. गौरतलब है कि जिले में शनिवार को भाजपा सांसद संगम लाल गुप्ता का एक वीडियो वायरल हुआ था. वायरल वीडियो में दिख रहा था कि उन्होंने समुदाय विशेष के प्रत्याशी को वोट नहीं देने की अपील की थी. उन्होंने एक समुदाय के बारे में कहा कि उनके प्रत्याशी को वोट दोगे तो हम गांव में नहीं आएंगे. रविवार को भाजपा के ही प्रमुख नेता ने कहा कि भाजपा सांसद ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया. उनके वीडियो से छेड़छाड़ की गई है.
जिला पंचायत पर माफिया का कब्जा
रविवार को भाजपा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शिव प्रकाश सेनानी पंचायत चुनाव के प्रचार के लिए निकले थे. इस दौरान उन्होंने भाजपा सांसद संगम लाल गुप्ता के वीडियो के बारे में कहा कि यह बात गलत है. मैं प्रचार कार्य में उनके साथ था. उन्होंने मेरे सामने ऐसी कोई बात नहीं कही. उनके वीडियो के साथ छेड़छाड़ की गई है. भाजपा यहां जीत रही है. जिला पंचायत पर माफिया का कब्जा है. उन्होंने साजिश के तहत ऐसा किया है.