प्रतापगढ़ःभाजपा सांसद संगम लाल गुप्ता ने निर्भया मामले में विवादित बयान दिया है. सांसद ने कहा कि निर्भया मामले में फांसी की सजा पाने वाले चारों दोषियों का पकड़े जाने के दौरान ही एनकाउंटर कर देना चाहिए था. बार-बार याचिकाकर्ताओं द्वारा कोर्ट का समय बर्बाद किया जा रहा है.
बीजेपी सांसद का बड़ा बयान. निर्भया मामले में सजा पाए पवन गुप्ता की ओर से फांसी की सजा को उम्र कैद में परिवर्तन के लिए दायर क्यूरेटिव याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दी है. देश के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों को भी निर्भया के गुनाहगारों की फांसी की सजा का इंतज़ार है.
निर्भया के दोषियों की फांसी की सजा की तारीख बढ़ती जा रही है, लोगों में आक्रोश भी बढ़ता जा रहा है. प्रतापगढ के भाजपा सांसद इस देरी को लेकर काफी नाराज हैं. उन्होंने कहा कि मामले में फांसी की सजा पाने वाले चारों दोषियों का एनकाउंटर कर देना चाहिए था. बार-बार याचिकाकर्ताओं द्वारा कोर्ट का समय बर्बाद किया जा रहा है. दे
हालांकि मामला न्यायालय में है. आखिरी फैसला कोर्ट को ही लेना है, लेकिन लगतार हो रही देरी के चलते निर्भया को इंसाफ नहीं मिल पा रहा है.
ये भी पढ़ें:प्रतापगढ़: स्वच्छ भारत मिशन में करोड़ों का घोटाला, मंत्री ने जांच के लिए लिखा पत्र