प्रतापगढ़:जिले के सांगीपुर विकासखंड (Sangipur Block) में शनिवार को आयोजित गरीब कल्याण मेले (Garib Kalyan Mela) के दौरान भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में मारपीट (Fight between BJP and Congress workers) के मामले में पुलिस ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी (Congress leader Pramod Tiwari) और उनकी बेटी और कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा 'मोना' (Congress MLA Aradhana Mishra 'Mona') समेत 27 लोगों के खिलाफ नामजद और 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने यह एफआईआर (FIR) बीजेपी सांसद संगम लाल गुप्ता (BJP MP Sangam Lal Gupta) की तहरीर पर दर्ज की है. इस एफआईआर में कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी और विधायक आराधना मिश्रा 'मोना' और उनके समर्थक कार्यकर्ताओं पर सांसद संगम लाल गुप्ता और समर्थकों पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया गया है.
मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रतापगढ़ पुलिस ने सांगीपुर थाना में 5 मुकदमे दर्ज कर दिए. हत्या का प्रयास, मारपीट, बलवा, तोड़फोड़ समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. वहीं इस मुकदमे में प्रतापगढ़ पुलिस ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी, उनकी बेटी और कांग्रेस की विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्र उर्फ मोना को मुख्य आरोपी बनाया. जिसके बाद धरने पर बैठे बीजेपी सांसद और नेताओं ने हाईवे पर जाम खत्म किया. प्रतापगढ़ में सरकारी मेले का बवाल सीएम योगी आदित्यनाथ तक पहुंचा तो प्रतापगढ़ के सांसद को लखनऊ तलब कर लिया गया. सीएम योगी सांसद संगम लाल गुप्ता से मामले की पूरी रिपोर्ट लेंगे.
जानकारी देते बीजेपी नेता और कांग्रेस नेता. शासन ने मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में लालगंज सीओ को निलंबित कर दिया. मामले ने राजनितिक तूल पकड़ा तो प्रतापगढ़ के सांसद संगम लाल गुप्ता और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी के बीच आरोप -प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया. दोनों नेता एक दूसरे को दोषी बता रहे हैं.
ये था मामला
दरअसल, शनिवार शाम सांगीपुर ब्लॉक के सभागार में गरीब कल्याण मेले का आयोजन किया गया था. बीजेपी सांसद संगम लाल गुप्ता इस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने पहुंचे थे. आरोप है कि इस दौरान सभागार में पहले से ही मौजूद कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी और उनकी बेटी विधायक आराधना मिश्रा 'मोना' के इशारे पर उनके समर्थकों ने बीजेपी सांसद संगम लाल गुप्ता के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी.
जानकारी देते बीजेपी नेता और कांग्रेस नेता. इसके बाद कांग्रेस विधायक बीजेपी सांसद संगम लाल गुप्ता और पूर्व राज्यसभा सासंद प्रमोद तिवारी बीजेपी सांसद संगम लाल गुप्ता के ऊपर हमला कर दिया. इसके दौरान स्थानीय पुलिस और बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बीच बचाव का प्रयास किया तो कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को मारना शुरू कर दिया. जिसके बाद कांग्रेस विधायक आराधना मिश्रा 'मोना' ने सांसद संगम लाल को गाली देते हुए अपने समर्थकों उनके ऊपर हमले के लिए ललकारा. जिसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीजेपी सांसद संगम लाल गुप्ता पर हमला बोल दिया. इस दौरान वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने किसी तरह बीजेपी सांसद संगम लाल गुप्ता को बचाया.
घटना के बाद बीजेपी सांसद संगम लाल गुप्ता के समर्थक में भाजपा कार्यकर्ताओं ने लालगंज में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर लालगंज में धरने पर बैठ गए. इसके बाद बीजेपी सांसद की तहरीर पुलिस ने सांगीपुर थाने में रामपुर खास सीट से कांग्रेस विधायक आराधना मिश्रा उर्फ 'मोना' और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी समेत 27 नामजद और 50 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर किया. इन लोगों के खिलाफ जानलेवा हमले करने समेत अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. मारपीट की इस घटना के दौरान कुछ बीजेपी कार्यकर्ताओं को चोटें भी आई हैं. साथ ही कुछ गाड़ियों में तोड़ फोड़ भी की गई है.
इसे भी पढे़ं-भाजपा सांसद मारपीट मामला : कांग्रेस विधायक समेत 50 से अधिक पर FIR दर्ज