प्रतापगढ़: जिले में आज भाजपाइयों ने कंगना रानौत के पक्ष में प्रदर्शन किया. इस दौरान भाजपा महिला प्रकोष्ठ की कार्यकर्ताओं के साथ-साथ स्थानीय नेताओं ने महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. इतना ही नहीं इस दौरान उद्धव ठाकरे की शव यात्रा भी निकाली गई. विरोध कर रहे भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार के इशारे पर बीएमसी ने कंगना के घर तोड़ा. एक बहादुर महिला ने महाराष्ट्र सरकार को खुल कर चुनौती दी है. भाजपा उद्धव ठाकरे की मनमानी बर्दास्त नहीं करेगी. इस दौरान भाजपाइयों ने शिवसेना सांसद संजय राउत पर भी तंज कसा.
प्रतापगढ़: कंगना के पक्ष में उतरे भाजपाई, उद्धव ठाकरे की निकाली शव यात्रा - प्रतापगढ़ की खबर
यूपी के प्रतापगढ़ में भाजपा ने कंगना रानौत का समर्थन किया है. रविवार को भाजपा द्वारा शहर भर में उद्धव ठाकरे की शव यात्रा निकाली गई. इस दौरान मौजूद लोगों ने महाराष्ट्र सरकार और शिवसेना सांसद संजय राउत के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
फिल्म अभिनेत्री कंगना रानौत और शिवसेना के बीच शुरू हुए विवाद का अंत होता नहीं दिख रहा. मणिकर्णिका फेम कंगना रानौत ने बीएमसी द्वारा अपने दफ्तर को गिराए जाने के बाद कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. इस पर मुम्बई हाईकोर्ट ने बीएमसी से जवाब मांगा है कि बंगले में अधिकारी कैसे घुसे. वहीं दूसरी तरफ भाजपा ने कंगना के पक्ष में मोर्चा खोल दिया है. शिवसेना के खिलाफ देश भर में भाजपा के लोग प्रदर्शन कर रहे हैं. रविवार को प्रतापगढ़ में उद्धव ठाकरे की शव यात्रा निकाली गई. इस दौरान भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने शिवसेना और महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. चौक होते हुए भंगवा चौकी से गुजरते हुए कलेक्ट्रेट तक पहुंची इस शव यात्रा में भारी संख्या में लोग जुटे.
इस दौरान भाजपा नगर अध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर लीपापोती करने की कोशिश की है. बहादुर अभिनेत्री कंगना रानौत ने सरकार को खुली चुनौती दी है. उनकी पोल खोल दी है. उद्धव ठाकरे ने अपना और अपनी सरकार का विश्वास खो दिया है.