प्रयागराज : बीजेपी ने शनिवार को एमएलसी चुनाव के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की. पार्टी ने यूपी में 6 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है, जिसमें प्रयागराज के भाजपा नेता सुरेंद्र चौधरी का भी नाम शामिल है. एमएलसी चुनाव का उम्मीदवार बनाये जाने पर सुरेंद्र चौधरी ने पार्टी नेताओं का आभार जताया है. साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी में छोटे से छोटे कार्यकर्ताओं का भी ध्यान रखा जाता है.
एमएलसी उम्मीदवार बने बीजेपी नेता सुरेंद्र चौधरी. एमएलसी उम्मीदवार बनाए जाने पर गदगद हुए सुरेंद्र चौधरी
भारतीय जनता पार्टी द्वारा एमएलसी चुनाव का उम्मीदवार बनाए जाने के बाद सुरेंद्र चौधरी ने पार्टी के सभी शीर्ष नेताओं का आभार जताया है. उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीदवार बनाए जाने के बारे में पहले से कोई जानकारी नहीं थी. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या व सुनील बंसल ने फोन कर उन्हें उम्मीदवार बनाये जाने की जानकारी देते हुए बधाई दी. सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि जिस वक्त उन्हें पार्टी ने उम्मीदवार घोषित किया वो प्रयागराज से प्रतापगढ़ जा रहे थे. रास्ते में पार्टी की तरफ से फोन करके आधिकारिक जानकारी दी गयी.
इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्रसंघ से शुरू की थी राजनीति
सुरेंद्र चौधरी बीते दशक में इलाहाबाद विश्वविद्यालय के सक्रिय छात्र नेता रहे हैं. इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रसंघ चुनाव से लेकर कई आंदोलनों तक में उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी. 2017 के बीते विधानसभा चुनाव में उन्हें भारतीय जनता पार्टी की तरफ से सोरांव विधानसभा सीट का उम्मीदवार बनाया गया था. लेकिन बाद में 'अपना दल एस' से गठबंधन होने की वजह से सोरांव सीट 'अपना दल एस' के खाते में चली गयी थी. जिसके बाद बीजेपी का अधिकृत उम्मीदवार होने के बावजूद सुरेंद्र चौधरी को अपनी दावेदारी वापस लेनी पड़ी थी.
छात्र नेताओं ने जतायी खुशी
इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्र नेता रहे सुरेंद्र चौधरी को बीजेपी द्वारा एमएलसी उम्मीदवार घोषित किए जाने से यूनिवर्सिटी के छात्रों में भी उत्साह है. सुरेंद्र चौधरी के छात्रसंघ जीवन के दौरान उनके साथी रहे मुकुंद लाल मौर्य ने सुरेंद्र चौधरी से मिलकर गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया. इसके साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की प्रार्थना करते हुए शुभकामनाएं दी. इस दौरान इलाहाबाद विश्वविद्यालय के कई अन्य छात्र नेता भी मौजूद थे.
एमएलसी उम्मीदवार बने बीजेपी नेता सुरेंद्र चौधरी. उम्मीदवारी वापस लेने पर अमित शाह ने सुरेंद्र चौधरी की सराहना की थी 2017 विधानसभा चुनाव के समय जब सुरेंद्र चौधरी ने जनसभा के दौरान मंच से अपनी दावेदारी वापस लेने की घोषणा की थी. उस वक्त मंच पर बीजेपी के तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी मौजूद थे. उसी दौरान अमित शाह ने सुरेंद्र चौधरी की सराहना करते हुए भरोसा दिलाया था कि उन्होंने पार्टी के लिए जो त्याग किया है उसके लिए पार्टी उन्हें कभी भूल नहीं सकती. वक्त आने पर उन्हें पार्टी की तरफ से सम्मान दिया जाएगा. वहीं अब एमएलसी उम्मीदवार बनाए जाने पर सुरेंद्र चौधरी ने पार्टी के शीर्ष नेताओं को धन्यवाद देते हुए कहा, कि भारतीय जनता पार्टी ही ऐसी पार्टी है जहां पर छोटे से छोटे कार्यकर्ता का भी ख्याल रखा जाता है और यही वजह है कि पार्टी ने आज उन्हें एमएलसी उम्मीदवार घोषित किया.
एमएलसी उम्मीदवार बनाये जाने पर शीर्ष नेताओं का जताया आभार
सुरेंद्र चौधरी के एमएलसी उम्मीदवार बनाये जाने की जानकारी मिलते ही प्रयागराज में उनके समर्थकों में हर्ष की लहर दौड़ गई. उत्साहित समर्थकों की भीड़ सुरेंद्र चौधरी के घर पहुंच गई. प्रतापगढ़ से रात को वापस लौटते ही समर्थकों ने सुनील चौधरी को फूल मालाओं से स्वागत किया. इस दौरान सुरेंद्र चौधरी ने पार्टी का उम्मीदवार बनाये जाने पर शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया. उन्होंने कहा कि बीजेपी ही एक ऐसी पार्टी है जहां पर हर कार्यकर्ता का ध्यान रखा जाता है. बीजेपी में शामिल होने से पहले सुरेंद्र चौधरी बसपा में भी रहे हैं.