उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भाजपा नेता रमेश प्रताप सिंह और उनके लोगों पर लगा बीडीसी के अपहरण का आरोप

प्रतापगढ़ जिले के लालगंज थाना अंतर्गत परसपुर निवासी जयप्रकाश गौतम क्षेत्र पंचायत सदस्य हैं. बुधवार दोपहर वह अपने घर से दवा लेने लालगंज ट्रामा सेंटर जा रहे थे. आरोप है कि तभी कार सवार भाजपा नेता रमेश प्रताप सिंह और उनके लोगों ने बीडीसी सदस्य को अपने साथ चलने को कहा.

भाजपा नेता रमेश प्रताप सिंह और उनके लोगों पर लगा बीडीसी के अपहरण का आरोप
भाजपा नेता रमेश प्रताप सिंह और उनके लोगों पर लगा बीडीसी के अपहरण का आरोप

By

Published : Jul 7, 2021, 10:22 PM IST

प्रतापगढ़ :जिले के लालगंज कोतवाली अंतर्गत पेट्रोल टंकी के पास बीडीसी सदस्य का दिनदहाड़े अपहरण किए जाने से हड़कंप मच गया. परिजनों ने भाजपा नेता रमेश प्रताप सिंह और उनके लोगों पर बीडीसी के अपहरण का आरोप लगाया है.

प्रतापगढ़ जिले के लालगंज थाना अंतर्गत परसपुर निवासी जयप्रकाश गौतम क्षेत्र पंचायत सदस्य हैं. बुधवार दोपहर वह अपने घर से दवा लेने लालगंज ट्रामा सेंटर जा रहे थे. आरोप है कि तभी कार सवार भाजपा नेता रमेश प्रताप सिंह और उनके लोगों ने बीडीसी सदस्य को अपने साथ चलने को कहा. कहा कि चलो हम तुम्हारा इलाज करवा देते हैं. उसके बाद बीडीसी सदस्य को अपनी गाड़ी में बैठा कर लेकर चले गए.

भाजपा नेता रमेश प्रताप सिंह और उनके लोगों पर लगा बीडीसी के अपहरण का आरोप

यह भी पढ़ें :मोदी मंत्रिमंडल विस्तार : सात महिला सांसदों को मिली जगह

बीडीसी के परिजनों के अनुसार लालगंज ट्रामा सेंटर में सुई लगवाने घर से निकले थे. रास्ते में रमेश ने पेट्रोल पंप के पास पहुंचकर रोक लिया और बोला कि गाड़ी में बैठो. तुम्हारी दवा कराने के लिए चलता हूं.

उनके साथ जबरदस्ती कर गाड़ी में बैठा लिया. जयप्रकाश गौतम देर रात तक घर नहीं पहुंचे. उनका फोन स्विच ऑफ बता रहा था. अपहरणकर्ताओं ने धमकी दी थी कि यदि बीडीसी प्रकाश गौतम ने फोन खोला तो वह उन्हें जान से मार देंगे. पीड़िता की लड़की ने भी आरोप लगाया कि उनके पिता बीडीसी जयप्रकाश गौतम ब्लॉक प्रमुख का चुनाव लड़ रहे हैं. इसलिए उनका अपहरण किया गया है.

इस मामले में फोन पर जब सीओ जगमोहन से बात की गई तो उन्होंने कहा कि वह कल किसी काम के लिए चित्रकूट गए थे. उनका रास्ते में फोन स्विच ऑफ हो गया था. वह अब वापस आ रहे हैं. जैसे ही पहुंचते हैं, अपडेट देंगे. फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि बीडीसी का अपहरण किया गया या वह अपने आप चित्रकूट गए. आने के बाद पुलिस पूछताछ करने के बाद ही स्पष्ट कर पाएंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details