उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी नेता पर धारदार हथियार से हमला, मारपीट का वीडियो वायरल - bjp leader attacked in pratapgarh

प्रतापगढ़ में बीजेपी नेता पर दबंग ने धारदार हथियार से हमला कर दिया. सिगरेट के धुंए को लेकर हुई बहस में पप्पू शुक्ल नाम के दबंग ने बीजेपी नेता शुभम त्रिपाठी पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. इस दौरान दोनों में जमकर मारपीट हुई. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

बीजेपी नेता पर धारदार हथियार से हमला.
बीजेपी नेता पर धारदार हथियार से हमला.

By

Published : Oct 17, 2021, 10:33 AM IST

Updated : Oct 17, 2021, 10:53 PM IST

प्रतापगढ़:उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में अपराध के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहा. ताजा मामले में स्थानीय बीजेपी नेता पर दबंग ने धारदार हथियार से हमला कर दिया. इस दौरान बीजेपी नेता और दबंग के बीच जमकर मारपीट हुई. मामला महेशगंज थाना क्षेत्र के शुक्लपुर गांव का बताया जा रहा है. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

बीती शाम पप्पू शुक्ल नाम के दबंग ने बीजेपी नेता शुभम त्रिपाठी पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. हमले से नाराज बीजेपी नेता ने दबंग पप्पू शुक्ल को जमीन पर पटक दिया. इस दौरान दोनों में जमकर मारपीट हुई. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है,

वायरल वीडियो

बताया जा रहा है कि दबंग पप्पू शुक्ल सिगरेट के धुएं का छल्ला बनाकर पास में खड़े बीजेपी नेता शुभम त्रिपाठी के मुंह पर फूंक दिया. जिसे लेकर दोनों में बहस होने लगी. तभी पप्पू ने बीजेपी नेता शुभम त्रिपाठी पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. जिससे बीजेपी नेता के हाथ में चोट लग गई और कपड़े खून से लथपथ हो गए.

इस दौरान शुभम त्रिपाठी और पप्पू शुक्ल के बीच जमकर मारपीट हुई. वहीं, मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. शुभम त्रिपाठी बीजेपी में सेक्टर संयोजक के पद पर है. सीओ सदर पवन त्रिवेदी ने बताया कि सिगरेट के धुंए को लेकर दो लोगों में मारपीट हुई है. जिसकी जांच की जा रही है.

इसे भी पढ़ें -गोरखपुर: बीजेपी नेता की मां और डेढ़ साल के बेटे की फावड़े से काटकर हत्या

Last Updated : Oct 17, 2021, 10:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details