प्रतापगढ़: लालगंज कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार को दिनदहाड़े एक 22 वर्षीय युवक को बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी. गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. गोली मारने की सूचना पर मौके पर अफरा तफरी मच गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज में भर्ती कराया. यहां प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने घायल को प्रतापगढ़ जिला अस्पताल रेफर कर दिया.
सीओ रामसूरत सोनकर ने बताया कि मामला लालगंज कोतवाली क्षेत्र के विकास नगर का है. लालगंज वार्ड नंबर 7निवासीउत्कर्ष विकास नगर में अपने ननिहाल आया हुआ था. जिसे अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर मौके से फरार हो गए. गोली लगने से उत्कर्ष गंभीर रूप से घायल हो गया है. जिसे घायल अवस्था में लालगंज सीएयसी में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. युवक की हालत देख यहां के चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया. उन्होंने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. पीड़ित की तहरीर मिलने के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.