उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुरानी रंजिश के चलते बाइक सवार बदमाशों ने युवक को मारी गोली - बाइक सवार बदमाशों

प्रतापगढ़ के महकनी मोड़ के पास बाइक सवार बदमाशों ने पुरानी रंजिश के चलते एक बाइक सवार लोगों ने युवक को गोली मार दी. इस घटना में वह गंभीर रुप से घायल हो गया. उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है.

etv bharat
युवक को मारी गोली

By

Published : Jun 17, 2022, 9:02 PM IST

प्रतापगढ़:जिले की नगर कोतवाली क्षेत्र (Nagar Kotwali area) के महकनी मोड़ के पास बाइक सवार बदमाशों ने पुरानी रंजिश के चलते एक बाइक सवार लोगों ने युवक को गोली मार दी. इस घटना में वह गंभीर रुप से घायल हो गया. उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है.

प्रतापगढ़ नगर कोतवाली (Pratapgarh Nagar Kotwali) इलाके के महकनी गांव के पास शुक्रवार की शाम पुरानी रंजिश के चलते दबंगों ने बृजदेव मिश्रा (42) पुत्र देवनारायण को गोली मार दी. गोली लगने से आस-पास के इलाके में हड़कंप मच गया. वहीं, आस-पास के लोगों ने 108 एंबुलेंस की मदद से घायल युवक को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया.

सीओ अभय पांडेय

इसे भी पढ़ेंःअग्निपथ योजना के विरोध में अलीगढ़ में पुलिस चौकी में लगाई आग, पुलिस वाहन तोड़े, पुलिसकर्मी घायल

बृजदेव के सीने में दाएं तरफ गोली फांसी होने की वजह से उसकी हालत गंभीर बताई गई है. आनन-फानन में घायल को लेकर परिजन मेडिकल कॉलेज पहुंचे लेकिन डॉक्टरों ने हालत गंभीर देख उसे प्रयागराज के एसआरएन के लिए रेफर कर दिया. फिलहाल इस मामले में परिजन भी गांव के आस-पास रहने वाले लोगों पर पुरानी रंजिश के चलते गोली मारने का आरोप लगाया है. पूरे मामले की जांच के बाद कोतवाली पुलिस टीम कार्रवाई का भरोसा दिया है. इस मामले में सीओ अभय पांडेय ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details