प्रतापगढ़ :जिले में ट्रक चालक को बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी. रानीगंज बाजार से घर जा रहे ट्रक चालक अतीक को पल्सर सवार दो लोगों ने गोली मार दी. गंभीर रूप से घायल ट्रक चालक को डॉक्टरों ने प्रयागराज रेफर कर दिया है. सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस छानबीन करती रही, लेकिन घटना को अंजाम देकर हमलावर फरार हो गए थे.
दरअसल, रानीगंज थाना क्षेत्र के भैसौंना निवासी अतीक अहमद उर्फ मुन्ना ट्रक चालक है. वह दो दिन पहले ट्रक लेकर घर आया था. रेलवे क्रॉसिंग अमहटा के करीब ईंट भट्टे पर पहले से मौजूद बाइक सवार दो बदमाशों ने उसे करीब से गोली मार दी. सीने में गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उसकी चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़े तो आरोपी बाइक लेकर रानीगंज की ओर भाग निकले. सूचना पर परिजन रोते बिलखते मौके पर पहुंचे. मौके पर पहुंची पुलिस की मदद से घायल अतीक को सीएचसी रानीगंज ले जाया गया. जहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. लेकिन यहां भी डॉक्टरों ने उसका इलाज करने के बाद प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया. घटना को लेकर घायल अतीक के भाई ने बताया कि गांव के कुछ लोगों से उसकी रंजिश है. जिसको लेकर कई बार मारपीट की स्थिति पैदा हुई है.