उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रतापगढ़ में बाइक सवार बदमाशों ने ट्रक चालक को मारी गोली - प्रतापगढ़ खबर

यूपी के प्रतापगढ़ में ट्रक चालक को बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी. गंभीर रूप से घायल ट्रक चालक को डॉक्टरों ने प्रयागराज रेफर कर दिया है. सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस छानबीन करती रही, लेकिन घटना को अंजाम देकर हमलावर फरार हो गए थे.

बाइक सवार बदमाशों ने ट्रक चालक को मारी गोली.
बाइक सवार बदमाशों ने ट्रक चालक को मारी गोली.

By

Published : Oct 31, 2020, 10:42 AM IST

प्रतापगढ़ :जिले में ट्रक चालक को बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी. रानीगंज बाजार से घर जा रहे ट्रक चालक अतीक को पल्सर सवार दो लोगों ने गोली मार दी. गंभीर रूप से घायल ट्रक चालक को डॉक्टरों ने प्रयागराज रेफर कर दिया है. सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस छानबीन करती रही, लेकिन घटना को अंजाम देकर हमलावर फरार हो गए थे.

दरअसल, रानीगंज थाना क्षेत्र के भैसौंना निवासी अतीक अहमद उर्फ मुन्ना ट्रक चालक है. वह दो दिन पहले ट्रक लेकर घर आया था. रेलवे क्रॉसिंग अमहटा के करीब ईंट भट्टे पर पहले से मौजूद बाइक सवार दो बदमाशों ने उसे करीब से गोली मार दी. सीने में गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उसकी चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़े तो आरोपी बाइक लेकर रानीगंज की ओर भाग निकले. सूचना पर परिजन रोते बिलखते मौके पर पहुंचे. मौके पर पहुंची पुलिस की मदद से घायल अतीक को सीएचसी रानीगंज ले जाया गया. जहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. लेकिन यहां भी डॉक्टरों ने उसका इलाज करने के बाद प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया. घटना को लेकर घायल अतीक के भाई ने बताया कि गांव के कुछ लोगों से उसकी रंजिश है. जिसको लेकर कई बार मारपीट की स्थिति पैदा हुई है.

मामले की जानकारी के बाद एसपी अनुराग आर्य ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि घटना की छानबीन की जा रही है. अतीक का गांव के अलांवा दूसरे लोगों से भी रंजिश चल रही थी. हमलावरों की तलाश में पुलिस टीम लगाई गई है. आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

दूसरी तरफ घटना के बाद से घायल ड्राइवर अतीक के गांव में भी तनाव के हालात हैं. ऐसे में अतिरिक्त पुलिस फोर्स तैनात की गई है. ट्रक चालक अतीक की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है. पुलिस बीती रात हुई घटना के बाद से अभी तक आरोपियों का पता नहीं लगा सकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details