प्रतापगढ़:जिले के आसपुर देवसरा थाना के हैदर पुर रसूलपुर निवासी दान बहादुर सिंह ने विद्युत विभाग को प्रार्थना पत्र दिया है. इसमें उन्होंने विभाग को अवगत कराया है कि उनके घर के बगल ही हाई हाईवोल्टेज विद्युत पोल बिल्कुल टेढ़ा हो गया है, जिसकी वजह से उसके तार जमीन से कुछ ही उपर लटक रहे हैं. अगर विभाग का यही रवैया रहा तो किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता है.
प्रतापगढ़: जमीन पर लटक रहा बिजली का तार, हो सकता है बड़ा हादसा - High voltage wire hanging on the ground
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में विद्युत विभाग की लापरवाही से किसी भी समय हो बड़ा हादसा सकता है. जिले के रसूलपुर में 11 हजार की हाईवोल्टेज विद्युत पोल टेढ़ा हो गया है, जिसकी वजह से करंट का तार जमीन से कुछ ही ऊपर लटक रहा हैं.
जमीन से कुछ ही उपर लटक रहे हैं हाई हाईवोल्टेज तार
खेतिहर किसानों का यह मुख्य रास्ता है, जहां से रोज सैकड़ों लोगों का आवागमन होता है. किसान अपनी फसलों की ढुलाई के साथ ही बड़ी संख्या में पशु भी चराने ले जाते हैं. ऐसे में बांस के सहारे नीचे की ओर लटकी बिजली की नंगी तार दुर्घटना को आमंत्रण दे रहा है. इसकी सूचना विभागीय कर्मचारियों को दे दी गई है, लेकिन आज तक इसकी कोई कार्रवाई नहीं हुई. ग्रामीण बहुत ही डरे-सहमे से हैं.
Last Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST