उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज: हजारों श्रद्धालु लगाएंगे अंतिम शाही स्नान में आस्था की डुबकी - कुंभ

आखिरी स्नान पर्व पर हजारों की संख्या में स्नानार्थी संगम में आस्था की डुबकी लगाएंगे. इसके लिए मेला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. सुबह से ही भारी वाहनों का आना मेला क्षेत्र में पूरी तरह से बैन कर दिया गया है.

अन्तिम शाही स्नान को पहुंचे हजारों श्रध्दालु

By

Published : Mar 3, 2019, 11:56 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST


प्रयागराज:दिव्य और भव्य कुम्भ के अंतिम शाही स्नान के लिए मेला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. स्नान घाटों से लेकर सभी रूटों की फिर से मरम्मत कराई गई है. इससे दूर दराज से आने वाले श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो.

अंतिम शाही स्नान को पहुंचे हजारों लोग.
आखिरी स्नान पर्व पर करोड़ों की संख्या में स्नानार्थी संगम में आस्था की डुबकी लगाएंगे. इसके लिए मेला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. सुबह से भारी वाहन मेला क्षेत्र में पूरी तरह से बैन कर दिए गए हैं.

अंतिम स्नान तक आभा बराबर
कल के स्नान के बाद मेला पूरी तरह से समाप्त हो जाएगा. श्रद्धालुओं का रेला मेला क्षेत्र में लगातार पहुंच रहा है. शनिवार की शाम से ही मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं की टोलियां मेला क्षेत्र में पहुंच रहीं हैं. रविवार की शाम को भारी संख्या में श्रद्धालु संगमनगरी पहुंच रहे हैं. इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि कुम्भ की आभा लगातार बरकरार है. सुबह से ही श्रद्धालुओं का आने का सिलसिला शुरू है.

पार्किंग में खड़े कर सकेंगे वाहन
महाशिवरात्रि स्नान पर्व को लेकर सभी रूटों को निर्धारित कर दिया गया है. शाम से ही भारी वाहन मेला क्षेत्र में प्रवेश नहीं कर सकेंगे. बाहर से आने वाले वाहनों को पार्किंग में खड़ी करने की व्यवस्था की गई है. इसके साथ ही पूरे मेला क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था से लेकर पूरी तरह से चाक-चौबंद की गई है. बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को रुकने वाले शिविर में सफाई व्यवस्था का भी पूरी तरह ध्यान दिया गया है.

शटल बस सेवा से आएंगे श्रद्धालु
महाशिवरात्रि स्नान को लेकर मेला प्रशासन ने 300 से अधिक शटल बस संचालन करने का आदेश दिया है. इसके लिए परिवहन निगम ने पूरी तैयारी कर ली है. संगम स्नान करने आने वाले श्रद्धालुओं को निशुल्क सेवा दी जाएगी. कानपुर, लखनऊ से आने वाले भारी वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था कर दी गई है.

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details