उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रतापगढ़ में भक्तों के लिए खुले बेल्हा देवी मंदिर के द्वार - बेल्हा देवी मंदिर

यूपी के प्रतापगढ़ में भक्तों के लिए बेल्हा देवी मंदिर के द्वार खोल दिए गए हैं. मंदिर परिसर में सोशल डिस्टेंसिंग, थर्मल स्कैनिंग और सैनिटाइजर से हैंड सैनिटाइज करने के बाद भक्तों ने मां बेल्हा देवी के दर्शन किए.

etv bharat
बेल्हा देवी मंदिर.

By

Published : Jun 10, 2020, 3:17 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

प्रतापगढ़: जनपद में बेल्हा देवी मंदिर के द्वार भक्तों के लिए खोल दिए गए हैं. श्रद्धालुओं ने सोशल डिस्टेंसिंग के साथ देवी के दर्शन किए. थर्मल स्कैनिंग और हैंड सैनिटाइज के बाद भक्तों को मंदिर में प्रवेश दिया गया.

शहर के कोतवाल कहे जाने वाले मां बेल्हा देवी मंदिर के द्वार बुधवार सुबह साढ़े नौ बजे भक्तों के लिए खुल गए. मंदिर के प्रवेश द्वार पर श्रद्धालुओं की लंबी-लंबी कतारें देखने को मिलीं. मंदिर परिसर में सोशल डिस्टेंसिंग, थर्मल स्कैनिंग और सैनिटाइजर से हैंड सैनिटाइज करने के बाद भक्तों ने मां बेल्हा देवी के दर्शन किए.

मंदिर में जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. श्रद्धालुओं ने बताया कि भगवान से मिलने की आस किसको नहीं होती. उन्होंने कहा कि तीन महीने बाद मां बेल्हा देवी के दर्शन करने का मौका मिला है. कई श्रद्धालुओं ने भगवान के दर्शन करने के बाद कोरोना को जल्द से जल्द खत्म करने की कामना की. मंदिर के पुजारी ने बताया कि सुबह साढ़े नौ से 11 बजे तक शाम को 6 बजे से 7 बजे तक श्रद्धालु मंदिर में दर्शन कर सकेंगे. सोशल डिस्टेंसिंग, थर्मल स्कैनिंग, हैंड वॉश करने के बाद भक्तों को मंदिर में प्रवेश कराया जाएगा. सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइंस का पालन किया जा रहा है.

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details