प्रतापगढ़ में महिला अफसर से छेड़खानी का आरोपी बीडीओ निलंबित - बीडिओ निलंबित
प्रतापगढ़ जिले के सांगीपुर विकास खंड में तैनात बीडीओ राज नारायण पांडेय को निलंबित कर दिया है. बीडीओ राज नारायण पांडेय पर विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी की बैठक के दौरान एक महिला अफसर से छेड़खानी करने का आरोप है.
प्रतापगढ़: महिला अफसर से छेड़खानी के आरोपी बीडीओ को निलंबित कर दिया गया है. साथ ही शासन ने सांगीपुर में तैनात बीडीओ राज नारायण पांडेय के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने का भी आदेश दिया है. हालांकि आरोपी बीडीओ राज नारायण पाणंडेय के समकक्ष अफसरों ने उसे बचाने की कोशिश भी की और शासन को भेजे पत्र में छेड़खानी का जिक्र नहीं किया है. बल्कि विकास कार्यों में लापरवाही और बगैर सूचना के गायब रहने का जिक्र किया है.
आपको बता दें कि, बीते दिनों जिले के विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी की बैठक की गई थी. बैठक के दौरान सदर ब्लॉक की महिला बीडीओ ने सांगीपुर के बीडीओ राज नारायण पांडेय को चप्पलों से पीटना शुरू कर दिया. महिला अफसर ने सांगीपुर बीडीओ पर अश्लील मैसेज भेजने व बैठक के दौरान छेड़खानी का आरोप लगाया. महिला अफसर ने पहले भी सांगीपुर बीडीओ की शिकायत पूर्व सीडीओ से की थी लेकिन मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई. जिसके बाद महिला अफसर ने बैठक के दौरान बीडीओ को पीट दिया.
जिलाधिकारी रूपेश कुमार ने सीडीओ से मामले की जांच करने का निर्देश दिया है. डीएम ने शासन को इस मामले में पत्र भेजकर कार्रवाई की संस्तुति की. लेकिन इस मामले में विकास भवन के अधिकारियों ने बीडीओ का बचाव करते हुए पत्र में छेड़खानी का जिक्र ही नहीं किया. पत्र में कार्य मे लापरवाही और बगैर सूचना के गायब रहने की बात लिखी थी. एक दिन पहले आरोपी बीडीओ को सांगीपुर से हटाकर मुख्यालय अटैच कर दिया गया था.