उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रतापगढ़: बाबूगंज SBI शाखा प्रबंधक पर ग्राहकों से वित्तीय अनियमितता का आरोप - बाबूगंज का स्टेट बैंक

प्रतापगढ़ जिले के स्टेट बैंक शाखा बाबूगंज के प्रबंधक पर ग्राहकों ने वित्तीय अनियमितता का आरोप लगाया है. ग्राहकों का कहना है कि मैसेज पर चेक पर लिखी गई धनराशि की अपेक्षा अधिक राशि निकाले जाने का स्टेटमेंट आता है.

स्टेट बैंक मैनेजर पर धांधली का आरोपन
etv bharat

By

Published : Jun 27, 2020, 3:54 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

प्रतापगढ़:जिले के बाबूगंज स्थित भारतीय स्टेट बैंक शाखा के प्रबंधक पर ग्राहकों से अव्यवहारिक व वित्तीय अनियमितता का आरोप लगा है. वहीं ग्राहकों का कहना है कि बैंक से निकाली गई धनराशि में आए दिन धांधली हो रही है. ग्राहकों के चेक और मैसेज पर निकाली गई राशि का स्टेटमेंट अलग-अलग दिखाई देता है.

राशि में फेर बदल
स्टेट बैंक शाखा बाबूगंज में धनराशि निकासी की अनियमितता का मामला सामने आया है. ग्राहक घनश्याम सिंह ने बताया कि उन्होंने धनराशि की निकासी के लिए चेक पर 20 हजार लिखा था, लेकिन उनके मैसेज पर 25 हजार रुपये निकाले जाने का स्टेटमेंट आया. 5 हजार रुपये अधिक निकल जाने की स्थिति में घनश्याम तुरंत शाखा प्रबंधक बाबूगंज से वार्ता करने पहुंचे तो तत्काल प्रभाव से घनश्याम सिंह के खाते में 5 हजार की धनराशि हस्तांतरित कर दी गई.

आए दिन होती हैं गतिविधियां
यह कोई एक दिन की बात नही है. स्टेट बैंक में आए दिन ऐसी गतिविधियां पाई जा रही हैं. कई ग्राहकों का आरोप है कि बैंक से पैसे निकालने की धनराशि अलग दी जाती है, जबकि फोन पर डेबिट की गई राशि अलग दिखाई देती है. बैंक के उच्चाधिकारियों का वास्तविक स्थिति का परीक्षण अत्यंत आवश्यक है.

मामले की होगी जांच
अब कई ग्राहक भारतीय स्टेट बैंक शाखा बाबूगंज में पहुंचकर अपना स्टेटमेंट चेक करवा रहै हैं, क्योंकि लोगों में एक भय बन गया है कि कहीं उनके खाते से गलत तरह से धन की निकासी तो नहीं हुई है. वहीं बैंक के उच्चाधिकारियों का कहना है कि मामले की गहनता से जांच की जाएगी.

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details