प्रतापगढ़:जिले के बाबूगंज स्थित भारतीय स्टेट बैंक शाखा के प्रबंधक पर ग्राहकों से अव्यवहारिक व वित्तीय अनियमितता का आरोप लगा है. वहीं ग्राहकों का कहना है कि बैंक से निकाली गई धनराशि में आए दिन धांधली हो रही है. ग्राहकों के चेक और मैसेज पर निकाली गई राशि का स्टेटमेंट अलग-अलग दिखाई देता है.
राशि में फेर बदल
स्टेट बैंक शाखा बाबूगंज में धनराशि निकासी की अनियमितता का मामला सामने आया है. ग्राहक घनश्याम सिंह ने बताया कि उन्होंने धनराशि की निकासी के लिए चेक पर 20 हजार लिखा था, लेकिन उनके मैसेज पर 25 हजार रुपये निकाले जाने का स्टेटमेंट आया. 5 हजार रुपये अधिक निकल जाने की स्थिति में घनश्याम तुरंत शाखा प्रबंधक बाबूगंज से वार्ता करने पहुंचे तो तत्काल प्रभाव से घनश्याम सिंह के खाते में 5 हजार की धनराशि हस्तांतरित कर दी गई.