प्रतापगढ़.जिले के बाघराय थाना क्षेत्र में पुलिस ने बीती 21 मार्च को हुई लूट में शामिल दो लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के हत्थे चढ़े दो लुटेरों में से एक लुटेरा बी.फार्मा डिग्री धारक है. वहीं लूट का मास्टरमाइंड और एक अन्य आरोपी अभी पुलिस की पकड़ से दूर है. पुलिस ने पकड़े गए दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है. वहीं, फरार आरोपियों की तलाश जारी है.
आरोपी भास्कर ने बताया कि उसने एक नामी संस्थान से बी.फार्मा की पढ़ाई की है. अभी तक रोजगार नही मिला है. इसलिए जरायम की दुनिया का रास्ता अपनाना पड़ा. भास्कर ने बताया कि ग्रीन बुक के लाइसेंस के लिए भी आवेदन कर रखा है जो अभी तक हासिल नहीं हुआ. गौरतलब है कि बीती 21 तारीख को दोपहर में बाघराय थाना भाव चौराहे के पास से 86 हजार रुपये, लैपटॉप, मोबाइल, डिवाइस, चार्जर, रजिस्टर व चेक बुक आदि की लूट हुई थी. घटना की शिकायत टाइनी शाखा के संचालक जय प्रकाश मिश्र ने की थी. शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि पीछे से नीली अपाचे बाइक पर सवार तीन लोग आए और तमंचा सटा कर बैग समेत सारा सामान छीन कर फरार हो गए. तहरीर के आधार पर पुलिस और स्क्वाट टीम ने तलाश शुरू कर दी थी.