उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीसीएस टॉपर अतुल सिंह के गांव में जश्न का माहौल, जानिये कैसे बने टॉपर - पीसीएस में टॉप

प्रतापगढ़ के अतुल कुमार सिंह ने यूपी पीसीएस 2021 के टॉपर बने हैं. उन्होंने अपनी सफलता का प्रेरणास्रोत पिता को बताया है.

पीसीएस टॉपर अतुल सिंह के गांव में जश्न का माहौल
पीसीएस टॉपर अतुल सिंह के गांव में जश्न का माहौल

By

Published : Oct 19, 2022, 10:52 PM IST

प्रतापगढ़ः जिले के मान्धाता ब्लॉक के गोसाईपुर गांव में पले बढ़े अतुल कुमार सिंह (Atul Kumar Singh) पुत्र ओम प्रकाश सिंह ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (Uttar Pradesh Public Service Commission) की पीसीएस परीक्षा (2020 -21) में शीर्ष पर रहकर सफलता की गाथा लिख दी है. बचपन में ही माता -पिता की प्रेरणा मिलती रही कोविड के दौरान मां सावित्री सिंह को खो देने के बाद भी अतुल ने कभी धैर्य नहीं खोया. उन्होंने संघर्ष करते हुए मंजिल हासिल की है. उन्होंने अपने गुरुजनों, परिवार और मित्रों के सहयोग को सफलता का श्रेय दिया है. अतुल का सपना आइएएस बनना है.


पीसीएस में टॉप करने वाले अतुल ने कहा कि उन्हें टॉप करने की उम्मीद तो नहीं थी. लेकिन बेहतर परिणाम का विश्वास जरूर था. क्योंकि मुख्य परीक्षा में काफी अच्छे अंक थे. साक्षात्कार भी ठीक हुआ था. उन्होंने बताया कि हाईस्कूल, इण्टर मीडिएट की पढ़ाई जीआईसी इलाहाबाद से आईआईटी खड़गपुर से बीटेक किया. इसके बाद पहले ही प्रयास में 17 फरवरी 2021 में बीडीओ पद पर बरेली में तैनाती मिल गई. हालांकि पिता की तबियत खराब होने के बाद वह घर आ गए. कुछ दिनों बाद उनका चयन सहायक वन संरक्षक पद पर हो गया. इस समय वह कोयंबटूर में प्रशिक्षण ले रहे हैं. पीसीएस परीक्षा में सूबे में अव्वल आने पर परिजनों व मित्रों ने फोन कर उन्हें बधाई दी है.

पिता को बताया प्रेरणास्रोत
वहीं अतुल ने रिटायर्ड बीडीओ पिता ओम प्रकाश सिंह को प्रेरणास्रोत बताया है. हा कि पिता जी सदैव मनोबल बढ़ाते रहते हैं. अतुल कहते हैं कि पढ़ाई के प्रति ईमानदारी होनी जरूरी है. तीन से चार घंटे की ईमानदारी से की गई मेहनत ही पर्याप्त है.इसके अलावा उन्होंने कहा कि तनावमुक्त अध्ययन से ही सफलता मिलती है. उन्होंने बताया कि पढ़ाई के लिए एक बेहतर माहौल होना जरूरी है. पढ़ाई के बीच मे तनाव बिल्कुल न हो.

पत्नी पिंकी को है विश्वास कि बनेंगे आईएएस
अतुल कुमार सिंह की पत्नी पिंकी गृहणी हैं. वह अपने दो बेटों देव सिंह और वेद सिंह की पढ़ाई के लिए प्रयागराज में रहती हैं.वह कहती हैं कि अतुल की मेहनत से लगता है वह एक दिन आईएएस जरूर बनेंगे.

गोसाईंपुर गांव में परिजनों का मुंह मीठा कराया
पीसीएस में टॉप करने पर अतुल सिंह के पिता ओम प्रकाश सिंह,भाई अनिल सिंह,भाभी स्वाति सिंह, बड़े पापा जय प्रकाश सिंह,चाचा सत्य प्रकाश सिंह, प्रेम प्रकाश सिंह, विमल प्रताप सिंह का ग्राम व क्षेत्र वासियों ने मुंह मीठा करा कर बधाई दी. वहीं बहन रेनू सिंह, बीनू सिंह,रंजना सिंह, वन्दना सिंह ने भाई के चयन होने पर बधाई दी है. समाजसेवी प्रज्ञा कुमार सिंह ने कहा कि अतुल सिंह ने जिले को गौरवान्वित किया है.

यह भी पढ़ें- बस्ती के बाढ़ प्रभावित गांवों का राज्य मंत्री ने किया दौरा, बांटी राहत सामग्री

ABOUT THE AUTHOR

...view details