प्रतापगढ़ः जिले में लोगों की सुरक्षा में तैनात पुलिस टीम पर ही दबंगों ने हमला कर दिया. कधई थाना क्षेत्र के एक गांव में विवाद सुलझाने गई पुलिस टीम पर पथराव शुरू कर दिया. जिसमें दो दारोगा समेत तीन सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं की है. भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद है.
प्रतापगढ़ में पुलिस टीम पर हमला, दो दारोगा समेत पांच सिपाही घायल - प्रतापगढ़ में पुलिस टीम पर हमला
यूपी के प्रतापगढ़ में दबंगों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया. हमले में दो दारोगा समेत पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए. घायल पुलिसकर्मियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पुलिसकर्मियों ने भागकर बचाई जान
कधई थाना क्षेत्र के शिवसत गांव में भालचंद और रामेश्वर सिंह के बीच दो पक्षों में रास्ते को लेकर विवाद चल रहा था. भालचंद ने पुलिस को शिकायत देकर रास्ता खुलवाने की गुहार लगाई थी. इसके बाद कधई थाने के एसओ समेत छह पुलिस कर्मियों गांव में पहुंचकर विवाद का निपटारा दिया. इसी दौरान रामेश्वर सिंह ने अपने साथियों के साथ मिलकर पुलिस टीम पर पथराव और लाठी-डंडे से दौड़ा कर हमला दिया. कधई थाने के एसओ समेत आधा छह पुलिस कर्मियों ने भाग कर अपनी जान बचाई. इस हमले में कधई थाने में तैनात दरोगा शैलेन्द्र तिवारी, दिलीपपुर चौकी इंचार्ज घायल हुए हैं. जबकि तीन सिपाही को भी गंभीर चोटें आई है. सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस पर हमला करने वाला कोटेदार रानीगंज विधायक का करीबी बताया जा रहा है.
पुलिस फोर्स मौके पर तैनात
पुलिस पर हमले की सूचना पर एएसपी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. लेकिन दबंग कोटेदार और दर्जनों हमलावर तब तक गांव छोड़कर फरार हो गए गए. एएसपी पूर्वी सुरेंद्र द्विवेदी का कहना है नाली के विवाद को सुलझाने पहुंची पुलिस टीम पर दबंगो ने हमला किया. जिसमें दो पुलिस कर्मी गंभीर रूप से जख्मी हैं. दबंगो की तलाश में पुलिस टीम दबिश दे रही है.