प्रतापगढ़: जिले में लालगंज थाना अन्तर्गत एक गांव में महिला के साथ छेड़खानी करने का मामला प्रकाश में आया है. छेड़खानी का विरोध करने पर दबंगों ने घर में घुसकर परिजनों की पिटाई की. इस दौरान पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए प्रयागराज रेफर किया गया है. पुलिस के अनुसार आरोपियों के खिलाफ संगीन धाराओं में एफआईआर की गई है.
- दबंगों ने घर में घुसकर की महिला से छेड़खानी.
- विरोध करने पर परिजनों की पिटाई की.
छेड़खानी का विरोध करने पर मारपीट
शुक्रवार की सुबह लालगंज थाने के एक गांव में दो पक्षों में विवाद हो गया. पीड़ित की पत्नी ने आरोप लगाया है कि गांव का एक युवक इरफान उसके घर में ताकझांक कर रहा था. उसके पति ने जब इसका विरोध किया तो घर में घुसकर महिलाओं से छेड़खानी करने लगा. युवक और उसके बेटे ने जब उनका विरोध किया तब वह गाली देकर चले गया.
बेटे के पीठ पर घोंपा चाकू
पीड़ित की पत्नी ने बताया कि दिन के करीब 2 बजे इरफान छह-सात लोगों को लेकर युवक के घर पहुंचा और उन पर हमला कर दिया. इस दौरान पीड़ित के बेटे के पीठ पर चाकू घोंप दिया, जिससे वह वहीं गिर गया व तड़पने लगा. हमला कर इरफान फरार हो गया.
प्रयागराज रेफर
ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना देने के बाद सभी घायलों को सीएचसी लालगंज पहुंचाया. जहां से उन्हें जिला अस्पताल भेज दिया गया है. पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस के आने से पहले हमलावर फरार हो गए थे. पिता-पुत्र की हालत नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें प्रयागराज रेफर कर दिया है.
आरोपियों की तलाश जारी
लालगंज क्षेत्राधिकारी जगमोहन यादव ने फोन पर बताया कि मामले में छह लोगों पर संगीन धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है. दोनों घायलों का प्रयागराज में इलाज हो रहा है. जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.