उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रतापगढ़: PM मोदी ने किया 'आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश रोजगार अभियान' का शुभारम्भ - प्रतापगढ़ ताजा खबर

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश रोजगार अभियान का शुभारम्भ किया. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से प्रवासी श्रमिकों के लिए किए गए कार्यो की सराहना भी की.

pratapgarh news
जिलाधिकारी ने दिया रोजागार हेतु चेक

By

Published : Jun 27, 2020, 3:31 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

प्रतापगढ़: आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश रोजगार अभियान कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश में लोन मेला, टूल किट वितरण एवं प्रवासी श्रमिकों के सेवायोजन के लिए कार्यक्रम का शुभारम्भ किया. पीएम ने उत्तर प्रदेश के 6 जिलों के ग्रामीणों से संवाद किया तथा प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से प्रवासी श्रमिकों के लिए किए गए कार्यो की सराहना की.

कार्यक्रम के प्रसारण को जिला सूचना विज्ञान केन्द्र (एन0आई0सी0) में जिलाधिकारी डॉ0 रूपेश कुमार, मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 अमित पाल शर्मा, डी0सी0 मनरेगा अजय पाण्डेय, जिला सूचना अधिकारी विजय कुमार सहित अन्य अधिकारियों ने देखा. कार्यक्रम के पश्चात जिलाधिकारी ने आत्म निर्भर उत्तर प्रदेश रोजगार अभियान के अन्तर्गत विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के लाभार्थी मनोज कुमार विश्वकर्मा को टूल किट व नाजमा अरशद (दर्जी) को सिलाई मशीन प्रदान की.

इसी प्रकार मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजनान्तर्गत जिलाधिकारी ने उत्कर्ष आनन्द को प्रिन्टिंग प्रेस के लिए 5 लाख का डेमो चेक व प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना के अंतर्गत शिवशंकर गौड़ को आईसक्रीम फैक्ट्री के लिए 6 लाख का डेमो चेक प्रदान किया गया. इसके अलावा जिलाधिकारी ने प्रवासी श्रमिक मो. रियाज निवासी बेगम वार्ड व सूर्य प्रकाश विश्वकर्मा निवासी सदर को ऑवला कम्पनी में रोजगार के लिए नियुक्ति पत्र प्रदान किया.

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details