उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रतापगढ़: ARTO ने गुलाब का फूल देकर पढ़ाया सड़क सुरक्षा का पाठ - pratapgadh arto sushil mishra

प्रतापगढ़ जिले में मंगलवार को सड़क सुरक्षा अभियान के तहत जिन वाहन चालकों ने सीट बेल्ट व हेलमेट नहीं लगाया था उनको एआरटीओ सुशील मिश्रा ने गुलाब का फूल देकर सड़क सुरक्षा का पाठ पढ़ाया. साथ ही सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक भी किया.

एआरटीओ ने फूल देकर लोगों को किया जागरूक.
एआरटीओ ने फूल देकर लोगों को किया जागरूक.

By

Published : Oct 7, 2020, 10:34 PM IST

प्रतापगढ़:प्रदेश भर में सड़क सुरक्षा अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जा रहा है. वहीं जिले में मंगलवार को एआरटीओ सुशील मिश्रा ने सड़क पर नियम-कानून तोड़ने वालों को गुलाब का फूल देकर जागरूक किया.

एआरटीओ ने फूल देकर लोगों को किया जागरूक.

नगर कोतवाली के चिलबिला ओवर ब्रिज के पास एआरटीओ सुशील मिश्रा ने हेलमेट और सीट बेल्ट न लगाने वाले लोगों को गुलाब का फूल देकर भविष्य में ऐसा न करने की हिदायत दी. एआरटीओ ने वाहन चालकों को गुलाब का फूल देकर सड़क सुरक्षा का पालन करने की हिदायत दी. साथ ही बगैर हेलमेट बाइक चलाने वाले और सीटबेल्ट न लगाने वालों को फटकार भी लगाई. इसके बाद उन्होंने लोगों को सड़क सुरक्षा का पालन करने और सड़क पर चलते समय दुर्घटनाओं से बचने के बारे में भी बताया.

एआरटीओ सुशील मिश्रा ने कहा कि एक सप्ताह का सड़क सुरक्षा का अभियान चलाया जा रहा है. सड़क हादसे में घायल हुए 70 प्रतिशत लोगों की सिर में चोट लगने से मौत हो जाती है. अगर सभी हेलमेट का उपयोग करें तो मौत का प्रतिशत काफी गिर सकता है. इसके मद्देनजर शासन के निर्देश पर इस पूरे सप्ताह हेलमेट और सीट लगाने के लिए जागरूक किया जा रहा है. उनको ऐसा करने की हिदायत के साथ गुलाब का फूल भी दिया जा रहा है. उन्होंने चेतावनी दी कि एक हफ्ते बाद भी अगर कोई भी सड़क पर बिना हेलमेट और सीट बेल्ट लगाए गाड़ी पर फर्राटा भरते नजर आएगा तो उनका चालान भी किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details