उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रतापगढ़: भुखमरी के कगार पर पहुंचे संगीत कलाकार, सरकार से मांगी मदद

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में संगीत कलाकार कोरोना वायरस के कारण भुखमरी के कगार पर पहुंच चुके हैं. कलाकारों ने सरकार से आर्थिक मदद के लिए जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है.

By

Published : Sep 21, 2020, 6:23 PM IST

artists submitted memorandum
डीएम को प्रार्थना पत्र सौंपते कलाकार

प्रतापगढ़: पूरे देश में कोरोना के चलते शादियां और अन्य पार्टियां पूरी तरह से कैंसिल हो गईं. वहीं प्रतापगढ़ के संगीत कलाकारों पर इसका असर देखने को मिल रहा है. वहीं संगीत कलाकारों का व्यवसाय पूरी तरह बंद पड़ा है. संगीत औरल नाटक के माध्यम से कलाकारों की रोजी-रोटी व्यवस्था चल रही थी, लेकिन कोरोना के कारण उनके सामने रोजी-रोटी का संकट आ गया है.

वर्तमान समय में कोरोना वायरस के कारण व्यवसाय बंद होने से कलाकारों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है. कलाकारों ने आर्थिक मदद के लिए प्रतापगढ़ के डीएम रूपेश कुमार को एक प्रार्थना पत्र देकर सरकार से सहायता की गुहार लगाई है. सात महीने से शादी और अन्य कार्यक्रम ठप होने के चलते कलाकारों के ऊपर रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है. इस दौरान संस्था अध्यक्ष बृजेंद्र शर्मा, कोषा अध्यक्ष राजू शर्मा, सचिव अजय कुमार, दीपक, अवधेश, नंदलाल आदि मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details