प्रतापगढ़: जिले में मामूली विवाद को लेकर जमकर हंगामा हुआ. सेना के जवान ने पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाया है. घंटों चले हंगामे में अधिवक्ता भी कूद पड़े. चौकी प्रभारी भगवा चुंगी और सिपाही ने अधिवक्ता और उसके सैनिक भाई के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने और मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया है. मामला नगर कोतवाली इलाके का है.
नगर कोतवाली के कोहड़ा निवासी अधिवक्ता शीतला प्रसाद राय के भाई चंद्र प्रकाश राय का पड़ोसी गांव परशुरामपुर के हजारीलाल वर्मा से 20 अगस्त को विवाद हो गया था. इस मामले में दोनों पक्षों ने पुलिस से शिकायत की थी. आरोप है कि सोमवार को अधिवक्ता के भाई चंद्रप्रकाश को भगवा चुंगी पुलिस ने चौकी पर बुलाया. उसके बाद पुलिस उसे वहां से कोतवाली ले गई. जानकारी होने पर सैनिक का अधिवक्ता भाई शीतला प्रसाद भी कोतवाली पहुंच गया. इतनी देर में शीतला का बेटा रजनीश राय और सेना के जवान रंजीत कुमार भी कोतवाली पहुंचे.
अधिवक्ता शीतला प्रसाद का कहना है कि चौकी प्रभारी भगवा चुंगी राजेश राय उनके साथ अभद्रता करने लगे. सीओ सिटी के साथ मौजूद पुलिसकर्मियों ने उनके बेटों और सेना के जवान को मारा-पीटा. नगर कोतवाली में इस दौरान जमकर हंगामा होता रहा. उन्होंने डीजीपी, मुख्यमंत्री समेत अन्य अधिकारियों को शिकायत पत्र भेजकर कार्रवाई करने की मांग की है.