प्रतापगढ़: जिले में आए अपना दल (एस) के कार्यवाहक राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष पटेल ने कहा कि कार्यकर्ता ही पार्टी की रीढ़ की हड्डी होते हैं. आम कार्यकर्ता के दम पर ही अपना दल (एस) आज प्रदेश में गरीब मजदूरों की आवाज सदन तक उठाने का काम कर रहा है. उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव में अपना दल (एस) के कार्यकर्ता पूरे जी-जान से कदम से कदम मिलाकर काम करेंगे.
अपना दल (एस) के कार्यकर्ता ही पार्टी की रीढ़ की हड्डी: आशीष पटेल - apna dal s
प्रतापगढ़ जिले में आए अपना दल (एस) के कार्यवाहक राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष पटेल ने कहा कि आम कार्यकर्ता के दम पर ही अपना दल (एस) आज प्रदेश में गरीब मजदूरों की आवाज सदन तक उठाने का काम कर रहा है. प्रदेश का एक-एक कार्यकर्ता पार्टी को प्रत्येक चुनाव में मजबूती प्रदान करने का काम करता है.
दरअसल, अपना दल (एस) के कार्यवाहक राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष पटेल कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान मीरा भवन स्थित लीला पैलेस आए हुए थे. उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि आज अपना दल (एस) विशाल परिवार के रूप में खड़ा हो गया है. प्रदेश का एक-एक कार्यकर्ता पार्टी को प्रत्येक चुनाव में मजबूती प्रदान करने का काम करता है. वहीं विश्वनाथगंज के विधायक आरके वर्मा पर पूछे गए सवालों पर वह गोलमोल जवाब देते रहे. उन्होंने कहा कि हमें तो नहीं लगता कि विधायक पार्टी से नाराज हैं.
प्रदेश अध्यक्ष व विधायक जमुना प्रसाद सरोज ने कहा कि आने वाले दिनों में अपना दल और एनडीए सभी चुनावों में जीत हासिल करेंगे, क्योंकि प्रदेश व केंद्र की सरकार देश में विकास की गंगा बहाने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि आज अपराधी सरकार के भय से खुद को सलाखों के पीछे सुरक्षित समझे हुए हैं. जो अपराधी अपराध में लिप्त हैं, वे प्रदेश छोड़कर अपनी जान की भीख मांगते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान अपना दल के सदर विधायक राजकुमार पाल ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.