प्रतापगढ़ः कोरोना महामारी को लेकर लोग लगातार मदद के लिए हाथ बढ़ा रहे हैं. विश्वनाथगंज विधानसभा क्षेत्र से अपना दल के विधायक आर. के. पटेल ने सोमवार को कोरोना से लड़ाई में डीएम को 5 लाख का चेक सौंपा. विधायक ने कोविड फंड में ये पैसे लोगों के सहयोग और पुनर्वास के लिए सौंपा है. इस दौरान उन्होंने आगे भी मदद की बात कही है. इससे पहले भी वह अपनी निधि से सरकार का सहयोग कर चुके हैं.
प्रतापगढ़ः कोरोना से जंग में अपना दल के विधायक ने डीएम को दिया पांच लाख का चेक - कोरोना से जंग में मदद
प्रतापगढ़ जिले में अपना दल के विधायक आर. के. पटेल ने सोमवार को कोरोना से लड़ाई में 5 लाख का चेक डीएम को दिया. विधायक ने कोविड-19 फंड में ये पैसे लोगों के सहयोग और पुनर्वास के लिए सौंपा है.
आगे भी मदद का भरोसा
विधायक आर. के. पटेल अपने कुछ सहयोगियों के साथ सोमवार को डीएम कार्यालय पहुंचे. इस दौरान डीएम अपने कार्यालय में मौजूद थे. जिलाधिकारी से उन्होंने जिले में वर्तमान स्थिति पर चर्चा की और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए उन्होंने आगे भी मदद का भरोसा दिलाया. इस दौरान प्रतिनिधि फिज्जू खान, दिनेश सिंह, तूफान सिंह एवं खंड विकास अधिकारी लच्छमनपुर उपस्थिति रहीं.
कोरोना पीड़ित महिला का चल रहा इलाज
मौजूदा हालात की बात की जाए तो प्रतापगढ़ जिले में दो दिन पहले एक महिला कोरोना संक्रमित पायी गई थी. उसका इलाज प्रयागराज के L-1 अस्पताल में चल रहा है. वहीं एहतियातन पुलिस और प्रशासन लगातार नजर बनाए हुए है. कोरोना संकट के दौरान जिस तरह से लोग मदद के लिए सामने आए हैं, वह सराहनीय कदम है. लोग लॉकडाउन के दौरान लगातार मदद कर रहे हैं.