उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

व्यापारी पार्टी बन चुकी है अपना दल (एस), गरीबों के लिए काम नहीं कर रही अनुप्रिया पटेल: आरके वर्मा - mla rk patel target bjp

प्रतापगढ़ जिले में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. जहां अपना दल (एस) के बागी विधायक आरके वर्मा ने केंद्रीय मंत्री और अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि अपना दल (एस) अब व्यापारी पार्टी बन चुकी है.

विधायक आरके वर्मा.
विधायक आरके वर्मा.

By

Published : Dec 10, 2021, 9:13 AM IST

प्रतापगढ़:अपना दल (एस) के बागी विधायक आरके वर्मा ने केंद्रीय मंत्री और अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने अपना दल (एस) को व्यापारी पार्टी बताया है. मीडिया से बातचीत में जब उनसे पूछा गया कि क्या अपना दल (एस) टिकट के लिए पैसे लेती है. जिसपर आरके वर्मा ने कहा कि अपना दल(एस) व्यापारी पार्टी है. आरके वर्मा जिले की विश्वनाथगंज विधानसभा से मौजूद विधायक है.

विधायक आरके वर्मा ने कहा कि बड़े अफसोस के साथ बताना पड़ रहा है कि साढ़े 4 सालों तक हमने गठबंधन फर्ज निभाया. हमने भारतीय जनता पार्टी के मंच पर जाकर गरीबों के लिए काम किया था, लेकिन बीजेपी ने केवल गरीबों के जेब पर डाका डालने का काम कर रही है. भारतीय जनता पार्टी में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हो रहा है. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के नाम पर किसानों से धोखा हो रहा है. इस योजना का नाम लाभ किसानों को 5 फीसदी भी नहीं हो रहा है. किसानों की लागत दोगुना से ज्यादा बढ़ चुकी है, लेकिन एमएसपी वहीं की वहीं रह गई है.

जानकारी देते विधायक आरके वर्मा.

बीजेपी पर निशाना साधते आरके वर्मा ने कहा कि किसान कर्जदार होता चला जा रहा है. कमजोर होता चला जा रहा है उत्तर प्रदेश की सरकार ने केवल व्यवसाय करने का काम किया है. गिने-चुने व्यापारियों के लिए काम किया है. आज भारत में ईस्ट इंडिया कंपनी बनाई जा रही है. देश एक बार फिर गुलामी की ओर बढ़ रहा है.

इसे भी पढे़ं-अपना दल विधायक आरके वर्मा ने अनुप्रिया पटेल को नेता मानने से किया इनकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details