उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एंटी करप्शन टीम ने लेखपाल को घूस लेते हुए किया गिरफ्तार

प्रतापगढ़ जिले की लालगंज तहसील में तैनात लेखपाल को एंटी करप्शन ब्यूरो टीम ने घूस लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया. आरोपी लेखपाल के खिलाफ नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

etv bharat
एंटी करप्शन टीम

By

Published : Jun 21, 2022, 8:14 PM IST

प्रतापगढ़ः जिले के लालगंज तहसील में तैनात लेखपाल संजय यादव ने एक युवक से आबादी की जमीन पट्टा करने के नाम पर पैसे ले रहे थे. गोपनीय सूचना के आधार पर एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने राजस्व टीम के लेखपाल को घूस लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया. टीम लेखपाल को कोतवाली ले गई, जहां उसके खिलाफ केस दर्ज कर जेल भेजने की कवायद चल रही है.

बता दें, कि लखनऊ की एंटी करप्शन ब्यूरो टीम लालगंज तहसील में तैनात लेखपाल संजय यादव को शासकीय कार्य करने के बदले फरियादी के पट्टे की जमीन के नाम पर 5,000 रुपये के साथ रंगे हाथ पकड़ा लिया. गोपनीय सूचना के आधार पर टीम ने यह छापेमारी की. एंटी करप्शन ब्यूरो टीम ने आरोपी लेखपाल को लेकर नगर कोतवाली पहुंची, जहां पर उसके खिलाफ केस दर्ज कराने के बाद जेल भेजने की कवायद चल रही है. एंटी करप्शन ब्यूरो की कार्रवाई से शासकीय कर्मचारियों में हड़कंप मचा है. नगर कोतवाली परिसर में मामले की जानकारी के बाद लेखपाल संघ के पदाधिकारी और कार्यकर्ता परिसर में जानकारी लेने पहुंचे थे.

पढ़ेंः महापौर की बड़ी कार्रवाई, हाउस टैक्स में हेराफेरी करने वाले कर्मचारी को हटाया

दरअसल, टीम ने केस दर्ज कर पूरे मामले की गहनता से जांच के बाद कार्रवाई का दावा भी किया है. टीम के अनुसार आरोपी लेखपाल संजय यादव पट्टे की जमीन देने के बदले 5 हजार की घूस ले रहा था. शिकायतकर्ता आशीष सिंह की शिकायत पर एंटी करप्शन टीम ने लेखपाल को लालगंज तहसील के हाईवे के किनारे एक गोदाम के पास से 5,000 रुपये घूस के साथ गिरफ्तार किया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details