उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

घायल प्रधान पद प्रत्याशी की मौत पर भड़के ग्रामीण, लखनऊ-वाराणसी हाइवे किया जाम

प्रतापगढ़ में लखनऊ-वाराणसी हाइवे पर ग्रामीणों ने हंगामा किया. 23 अप्रैल को प्रधान पद प्रत्याशी वरुण तिवारी को गोली मार दी गई थी. घायल वरुण तिवारी का कानपुर के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था. सोमवार को उनकी मौत के बाद लोग भड़क उठे.

मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने लखनऊ-वाराणसी हाइवे पर किया हंगामा
मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने लखनऊ-वाराणसी हाइवे पर किया हंगामा

By

Published : May 11, 2021, 3:47 PM IST

प्रतापगढ़ः जिले के लखनऊ-वाराणसी हाइवे पर बाद ग्रामीणों ने हंगामा करते हुए जाम लगा दिया. बीते 23 अप्रैल को प्रधान पद प्रत्याशी वरुण तिवारी को गोली मार दी गई थी. कानपुर के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. सोमवार को वरुण तिवारी की इलाज के दौरान मौत हो गई, जिससे गुस्साए परिजनों और समर्थकों ने हाइवे को जाम कर दिया.

गुस्साए लोगों ने घंटों लगाया जाम

वरुण तिवारी की मौत से गुस्साए लोगों ने लखनऊ-वाराणसी हाइवे को जाम कर दिया. जानकारी मिलने पर सीओ समेत सर्किल के सभी थानों की फोर्स मौके पर पहुंची. पुलिस को देख ग्रामीण और नाराज हो गये. उनकी सोओ के साथ नोक-झोंक भी हुई. मामला बढ़ता देख सीओ वहां से चले गए. प्रदर्शन कर रहे लोग गोली मारने के आरोपी महेंद्र वर्मा की गिरफ्तारी नहीं होने से नाराज थे. अब पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए 24 घंटे की मोहलत मांग रही है.

इसे भी पढ़ें- यूपी में मंगलवार सुबह कोरोना के सात हजार नए मरीज, दो की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details