उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

100 फीट ऊंचे तिरंगे को दोबारा लगाने की मांग, सभासद का धरना

प्रतापगढ़ में 100 फीट ऊंचा तिरंगा फिर से लगाए जाने की मांग को लेकर सभासद ने धरना दिया.

etv bharat
सभासद विनय सिंह भोला तिरंगा लगाने की मांग पर धरना दिया

By

Published : Aug 14, 2022, 7:13 PM IST

प्रतापगढ़ःआजादी केअमृत महोत्सव के मौके पर देश में हर जगह तिरंगा लहर रहा है. ऐसे में नगर पालिका की लापरवाही से कंपनी गार्डन पार्क में 4 वर्ष पहले 100 फीट ऊंचाई से हटाया गया तिरंगा फिर से लगाने की मांग को लेकर सभासद धरने पर बैठ गए. इसकी सूचना जैसे ही नगर पालिका के अधिकारियों को लगी तो हड़कंप मच गया.

15 अगस्त 2022 को भारत की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ (75th Independence Day) होगी. उसी के उपलक्ष्य में देश में जगह जगह आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. ऐसे में मीरा भवन वार्ड के सभासद विनय सिंह भोला के नेतृत्व में शहर क्षेत्र के अलग-अलग मोहल्ले के समाजसेवियों ने रविवार की सुबह कंपनी गार्डन पार्क के गेट पर धरना दिया गया. सभासद ने बताया कि करीब 4 वर्ष पहले तत्कालीन मुख्य विकास अधिकारी के प्रयास के बाद कंपनी गार्डन पार्क के भीतर 100 फीट ऊंचाई के एक टावर पर तिरंगा लगाया गया था जिसे नगरपालिका के अधिकारियों की लापरवाही के चलते हटा दिया गया.

यह भी पढ़ें-मंत्री दानिश आजाद की अगुवाई में मदरसों के छात्रों ने निकाली तिरंगा यात्रा, बोले- मुसलमान नौजवान दे रहें एकता का संदेश

अब जब पूरा देश आजादी का उत्सव मना रहा है तो ऐसे में यहां भी वही तिरंगा लहरना चाहिए. सभासद ने बीते सप्ताह भी नगर पालिका को यह तिरंगा लगाने के लिए ज्ञापन सौंपा था लेकिन उनकी मांग पूरी नहीं हुई थी. अब 15 अगस्त भी आ गया है. उधर, धरने की सूचना पर नगर पालिका के अधिकारियों ने लोगों से वार्ता करते हुए कार्यवाही का आश्वासन दिया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details