उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रतापगढ़ में खोदाई के दौरान मिली प्राचीन मूर्ति - ancient statue found during excavation in pratapgarh

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के मंगरौरा इलाके के कोनी शिवगढ़ में खोदाई के दौरान प्राचीन मूर्ति मिली है. वहीं क्षेत्र के लोग इसे दैविक चमत्कार मान रहे हैं.

etv bharat
चबूतरे पर रखी प्राचीन मूर्ति.

By

Published : Oct 6, 2020, 7:24 PM IST

Updated : Oct 6, 2020, 11:06 PM IST

प्रतापगढ़:जिले के मगरौरा इलाके के कोनी शिवगढ़ स्थित शिव शक्ति धाम में खोदाई के दौरान प्राचीन मूर्ति मिली है. इसकी जानकारी पुरातत्व विभाग को दी गई है. खोदाई के दौरान प्राचीन मूर्ति मिलने से गांव के लोग खुश हैं.

दरअसल, शिव शक्ति धाम शिवगढ़ में पुराने धार्मिक स्थल पर नए मंदिर निर्माण के लिए महीनों से खोदाई का काम चल रहा है. बीते रविवार को खोदाई के दौरान मजदूरों को प्राचीन मूर्ति मिली. मजदूरों ने मूर्ति को उठाकर शिवजी के चबूतरे पर रख दिया. गांव के लोग इसे दैवीय चमत्कार मान रहे हैं.

वहीं पुरातत्वविद डॉ. पीयूष कांत शर्मा ने बताया कि मूर्ति के महत्वपूर्ण भाग क्षतिग्रस्त हो गए हैं. इस मूर्ति की पहचान करना मुश्किल हो रहा है. फिलहाल यह मूर्ति 10वीं या 11वीं शताब्दी की लग रही है.

Last Updated : Oct 6, 2020, 11:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details