उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रतापगढ़: एंबुलेंस चालकों को नहीं मिला सेफ्टी किट, शुरू की हड़ताल - Employees accused of not providing security kit

कोरोना वायरस के संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. इससे निपटने के लिए पूरे देश को लॉकडाउन किया गया है. वहीं प्रतापगढ़ जिले में स्वास्थ्य विभाग की 108 सेवा के कर्मियों ने कोरोना से बचाव के लिए सुरक्षा किट मुहैया न कराने का आरोप लगाया.

स्ट्राइक पर 108 एंबुलेंस
स्ट्राइक पर 108 एंबुलेंस

By

Published : Apr 1, 2020, 4:08 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

प्रतापगढ़ः उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में मंगलवार को डायल 108 के कर्मचारियों ने स्ट्राइक कर कार्य बहिष्कार कर दिया. आपातकालीन सेवा 108 के एंबुलेंस चालक और ईएमटी कर्मचारियों ने अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर कार्य बहिष्कार करके विरोध जताया.

कर्मचारियों ने लगाया सुरक्षा किट मुहैया न कराने का आरोप
कोरोना से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग के तमाम कर्मचारी दिन-रात मेहनत कर रहे हैं. कोरोना से लड़ने के लिए स्वास्थ्य कर्मचारियों को सुरक्षा किट मुहैया नहीं कराई गई है. स्वास्थ्य विभाग की डायल 108 सेवा के कर्मियों ने कार्य बहिष्कार कर विरोध जताया.

उन्होंने कहा कि वायरस के बचाव के लिए मास्क, ग्लब्स‌, सैनिटाइजर आदि सामान मुहैया नहीं कराये जाने का आरोप लगाया है. साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि डायल 108 में कार्यरत कर्मियों को दो महीनों से वेतन नहीं मिला है.

डायल 108 की गाड़ियों को नहीं किया गया सैनिटाइज
कोरोना वायरस के संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. इससे निपटने के लिए पूरे देश को लॉकडाउन किया गया है. इसके चलते प्रतापगढ़ जिले में स्वास्थ्य विभाग की 108 सेवा के कर्मियों ने कोरोना से बचाव के लिए सुरक्षा किट मुहैया न कराने का आरोप स्वास्थ्य विभाग लगाया. साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि सेवा 108 की एंबुलेंस को सैनिटाइज नहीं किया जाता है.

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details