उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अशरफ-अतीक के हत्यारोपियों को लेकर प्रतापगढ़ जिला जेल में अलर्ट, डीएम-एसपी ने किया औचक निरीक्षण - Sunny Singh Arun Maurya Lavlesh Tiwari

अतीक और अशरफ के हत्यारोपियों को प्रतापढ़ जिला में शिफ्ट होने के बाद जेल प्रशासन अलर्ट मोड पर है. व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद करने के लिए डीएम और एसपी ने औचक निरीक्षण किया.

अतीक अशरफ हत्याकांड
अतीक अशरफ हत्याकांड

By

Published : Apr 18, 2023, 10:45 PM IST

प्रयागराज: माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की गोली मारकर हत्या करने वाले तीनों आरोपियों को प्रतापगढ़ जिला जेल में शिफ्ट किए जाने के बाद जेल और जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है. जेल चौकी के सिपाहियों को तैनाती कर दी गई है.इसके साथ उन्हें हाई अलर्ट पर रखा गया है. इसी बीच जिलाधिकारी नितिन बंसल और पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने मंगलवार को जिला जेल का औचक निरीक्षण किया. जिलाधिकारी डॉ. नितिन बंसल ने सुरक्षा को देखते हुए जेल अधीक्षक को निर्देश दिए हैं. वहीं, एएसपी ने भारी पुलिस बल के साथ जिला जेल के चारों तरफ घूमकर निरीक्षण किया.

दोनों अधिकारियों ने माफिया अतीक अहमद और अशरफ की हत्या करने वाले तीनों हत्यारोपियों की तन्हाई बैरक का निरीक्षण किया. साथ ही जेल परिसर की सुरक्षा पुख्ता करने के लिए जेल प्रशासन को निर्देश दिए. हालांकि इस दौरान मीडिया को जेल परिसर से बाहर ही रहना पड़ा. डीएम-एसपी के निरीक्षण के दौरान जिला कारागार के मेन गेट को बंद कर दिया गया था. निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने कहा कि यानी बुधवार से जिला जेल में कैदी से मुलाकात करने वाले मुलाकाती परिजनों की भी संघन चेकिंग की जाए. साथ ही परिजन जो सामान जेल के अंदर ले जाएंगे उसे गहनता से चेक किया जाए.


गौरतलब है कि प्रयागराज में कॉल्विन अस्पताल के 15 अप्रैल शनिवार को देर शाम लवलेश तिवारी, अरुण मौर्य और सनी सिंह ने पुलिस कस्टडी में माफिया अतीक अहमद और अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी थी. घटना के बाद तीनों हत्यारोपियों ने खुद सरेंडर कर दिया था. पहले तीनों को नैनी जेल में रखा गया था, लेकिन गैंगवार की आशंका के चलते तीनों हत्यारों को सोमवार को प्रतापगढ़ जिला कारागार शिफ्ट कर दिया गया है.

इसे भी पढ़ें-अतीक-अशरफ हत्याकांड : तीनों शूटर के चेहरे पर नहीं कोई शिकन, जेल का खाना खाकर आराम से सो रहे

ABOUT THE AUTHOR

...view details