लखनऊ.जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के नेता व निवर्तमान एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह को प्रतापगढ़ की एमपी-एमएलए कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में जेल भेजने का आदेश दिया. मंगलवार को आए इस आदेश के बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया और प्रतापगढ़ जिला जेल भेज दिया. रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के बेहद करीबी माने जाने वाले अक्षय प्रताप की हिरासत की खबर सुनते ही कोर्ट के बाहर उनके समर्थकों की भीड़ जुट गई.
ये है मामला
दरअसल, अक्षय प्रताप सिंह उर्फ गोपाल ने साल 1997 में रोडवेज बस स्टेशन प्रतापगढ़ के पते पर शस्त्र लाइलेंस लिया था. उसी साल तत्कालीन नगर कोतवाल डीपी शुक्ल ने जांच कर फर्जी पते पर शस्त्र लाइसेंस लेने के मामले में अक्षय के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया था.
इस मामले की सुनवाई एमपी-एमएलए कोर्ट व सिविल जज सीनियर डिवीजन के न्यायाधीश बलरामदास जायसवाल के यहां हुई. न्यायाधीश बलरामदास जायसवाल ने 15 मार्च को अक्षय प्रताप को इस मामले में दोषी करार दिया था. इसी मामले की सुनवाई आज मंगलवार यानी 22 मार्च साढ़े 10 बजे हुई.
यह भी पढ़ें:MLC Election: कैसे होता है MLC का चुनाव ? कौन नहीं लड़ सकता चुनाव, MLA बड़ा या MLC?