उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अखिलेश यादव ने आप सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी पर BJP को घेरा

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) प्रतापगढ़ में आयोजित में कार्यकर्ता प्रशिक्षण सम्मेलन में पहुंचे. इस दौरान उनके साथ शिवपाल सिंह यादव भी मौजूद रहे. राज्यसभा सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी को लेकर कहा कि जो लोग आवाज उठा रहे हैं, बीजेपी उनकी आवाज को दबाना चाहती है.

1
1

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 5, 2023, 9:55 AM IST

प्रतापगढ़:समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अपने दो दिवसीय दौरे पर बुधवार को प्रतापगढ़ पहुंच गए. जनपद में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. यहां पार्टी की ओर से आयोजित कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर में अखिलेश यादव हिस्सा लेंगे. गुरुवार को राजकीय इंटर कॉलेज प्रतापगढ़ में प्रशिक्षण शिविर के समापन पर वह एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. जबकि प्रशिक्षण के पहले दिन सपा महासचिव शिवपाल यादव ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.

बता दें कि समाजवादी पार्टी की तरफ से राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में कार्यकर्ता प्रशिक्षण सम्मेलन आयोजित किया गया है. पूर्व सीएम अखिलेश यादव के आगमन को देखते हुए जनपद के प्रशासनिक अधिकारी बुधवार की रात आवारा पशुओं की धरपकड़ में जुटा रहा. इस सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए अखिलेश यादव और शिवपाल सिंह यादव भी पहुंचे हैं.


मीडिया से बातचीत करते हुए अखिलेश यादव ने कई मुद्दों पर बीजेपी सरकार को घेरते हुए नजर आए. आप राज्यसभा सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी को लेकर उन्होंने कहा कि जो लोग आवाज उठा रहे हैं, बीजेपी उनकी आवाज को दबाना चाहती है. ये लोग लोकतंत्र को खत्म कर रहे हैं. इसलिए वह कह रहे हैं कि ये हारती हुई भारतीय जनता पार्टी अब नहीं बच पाएगी. इनके कामों से जनता इन्हें हटाकर ही रहेगी.

बिहार में जातीय जनगणना को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि वह बिहार सरकार को बधाई देते हैं. आबादी के हिसाब से लोगों को उनका हक और सम्मान मिलना चाहिए. यही पुरानी मांग बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर का संविधान कहता है. यही डॉक्टर राम मनोहर लोहिया का संघर्ष और रास्ता भी रहा है. यही नेताजी जीवन भर करते रहे हैं. अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि ईडी, सीबीआई और आईटी ने आज, कल और परसों में ही रफ्तार पकड़ी हुई है. बीजेपी को घबराहट है कि वह हार रही है.

यह भी पढ़ें-देवरिया की घटना के लिए अखिलेश यादव ने सरकार को जिम्मेदार ठहराया, कहा- हो उच्चस्तरीय जांच

यह भी पढ़ें- Caste Census : डॉ. संजय निषाद ने कहा, 'भाजपा में निषाद समाज के कुछ विभीषण'

ABOUT THE AUTHOR

...view details