प्रतापगढ़: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 की सरगर्मियां तेज हो गई हैं. सभी दल अपने हिसाब से गणित बैठाने में जुटे हुए हैं. इसी कड़ी में सोमवार को प्रतापगढ़ के रानीगंज पावर हाउस के सामने बाग में बसपा की विशाल रैली आयोजित की गई. इस रैली में हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी. घण्टों इंतजार के बाद बसपा के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. अशोक सिद्धार्थ सांसद राज्यसभा जब कार्यक्रम में पहुंचे तो कांशीराम और मायावती को लेकर जमकर नारे लगाए गए.
प्रतापगढ़ की रानीगंज विधानसभा से अजय यादव बसपा से प्रभारी घोषित - विधानसभा चुनाव 2022
प्रतापगढ़ की रानीगंज विधानसभा से अजय यादव बसपा से प्रभारी घोषित हो गए हैं. रानीगंज पावरहाउस के सामने आयोजित रैली में बसपा के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. अशोक सिद्धार्थ और राज्यसभा सांसद ने प्रभारी घोषित किया.
इस कार्यक्रम के मुख्यातिथि पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव राष्ट्रीय महासचिव डॉ. अशोक सिद्धार्थ थे. अशोक सिद्धार्थ को बसपा नेता अजय यादव ने 51 किलो की माला और हाथी की कांस्य प्रतिमा भेंट की. अशोक सिद्धार्थ ने मंच से भीड़ को सम्बोधित करते हुए बसपा की नीतियों और बसपा मुखिया व पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के कार्यों का बखान किया. इसके अलावा उन्होंने मोदी सरकार पर महंगाई, कोरोना काल में गंगा में तैरती लाशों, सार्वजनिक कम्पनियों और सम्पत्तियों की बिक्री और घोटाले को लेकर जमकर हमला बोला.