उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रतापगढ़: एक हफ्ते में लूट की तीसरी बड़ी वारदात, व्यवसायी से लूटे 16 लाख - प्रतापगढ़ में बढ़ते अपराध

प्रतापगढ़ में बेखौफ बदमाशों ने लूट की एक और बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. बुधवार को बेखौफ लुटेरों ने एक राइस मिल कारोबारी से 15 लाख 90 हजार रुपये लूट लिए.

पुलिस सुरक्षा पर उठ रहे सवाल
पुलिस सुरक्षा पर उठ रहे सवाल

By

Published : Jan 13, 2021, 1:53 PM IST

प्रतापगढ़:प्रतापगढ़ जिले में लुटेरों का आतंक बढ़ता जा रहा है. बुधवार सुबह 9 बजे बदमाशों ने फिर एक बार लूट की एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया. कंधई थाने के मंगरौरा में बाइक सवार बदमाशों ने राइस मिल व्यवसायी से 15 लाख 90 हजार रुपये से भरा बैग लूट लिया. लूट के बाद बदमाश फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए. सूचना के बाद एसपी शिव हरि मीणा भी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और व्यापारी से पूछताछ करने के साथ मौका मुआयना किया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

व्यापारी से हुई लूट

ये है पूरा मामला

प्रतापगढ़ शहर में रह रहे अमरजीत चौरसिया की मंगरौरा के सरसों में राइस मिल है. बुधवार सुबह वह अपनी फार्च्यूनर गाड़ी से अपनी राइस मिल पर गए थे. गाड़ी से उतर कर वह राइस मिल का निरीक्षण कर रहे थे. इस दौरान उनका चालक गाड़ी लेकर ऑफिस की तरफ चला गया. तभी पीछे से आ रहे तीन बदमाशों ने चालक से पैसों से भरा बैग छीन लिया और फायर हो गए.

एक हफ्ते में तीसरी बार लाखों की लूट

नगर कोतवाली के स्याम बिहारी गली में सर्राफा से सात जनवरी को बाइक सवार 6 बदमाशों ने दिनदहाड़े डकैती डालकर 90 लाख की लूट की थी. वहीं 9 जनवरी को पट्टी के रायपुर में सर्राफा व्यापारी की गोली मारकर हत्या के बाद 10 लाख की लूट कर बदमाश फरार हो गए थे. इन दोनों घटनाओं के बाद व्यापारी, अधिवक्ता सड़कों पर उतरे. लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जम कर आंदोलन किया. पुलिस अधिकारियों के समझाने के बाद किसी तरह लोग शांत हुए.

पुलिस की सुरक्षा पर उठ रहे सवाल

लगातार हो रहीं घटनाओं के बाद पुलिस सुरक्षा को लेकर लोगों में नाराजगी है. मदाफरपुर बाजार में डायल 112 और चौराहे पर अलग से पुलिस तैनात रहती है. उसके बाद भी बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. वे दिनदहाड़े फायरिंग करते हुए लूट की घटना को अंजाम दे रहें हैं.

सीसीटीवी में कैद हुए आरोपी

बुधवार की हुई घटना के बाद पुलिस लगातार मौके पर पहुंचकर छानबीन कर रही है. बाइक सवार बदमाश सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं. पुलिस उसी के आधार पर आगे की जांच कर रही है. इस मामले में पुलिस का कहना है की सभी सीमाएं सील करा दी गई हैं. पड़ोस के जिले सुलतानपुर की पुलिस को भी जांच के लिए कहा गया है. बदमाश पट्टी इलाके की तरफ भागे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details