उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रतापगढ़: पुलिस मुठभेड़ में 7 अंतरजनपदीय लुटेरे गिरफ्तार, एक फरार - प्रतापगढ़ की ताजा खबर

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में थाना कोहड़ौर और कंधई की पुलिस ने मुठभेड़ में 7 अंतरजनपदीय लुटेरों को गिरफ्तार कर लूट का माल बरामद किया है. वहीं इस दौरान एक लुटेरा फरार होने में कामयाब रहा.

pratapgarh news
पुलिस मुठभेड़ में अंतरजनपदीय लुटेरे गिरफ्तार

By

Published : Apr 27, 2020, 7:21 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

प्रतापगढ़: जिले के कोहड़ौर थाना और कंधई थाना पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान अंतरजनपदीय लुटेरे गैंग के 7 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की इस कार्रवाई के दौरान चकमा देकर गैंग का सरगना मौके से फरार होने में कामयाब रहा, जिसकी छानबीन में पुलिस जुटी हुई है.

थाना क्षेत्र में गैंग के सदस्य पिछले कई दिनों से बाइक चोरी व लूटपाट की वारदात को अंजाम दे रहे थें. आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीम जुटी हुई थी. मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस ने चमरौधा नदी के किनारे मंदिर के पास मुठभेड़ में गैंग के 7 लुटेरों को दबोच लिया. आरोपियों के कब्जे से चोरी की 4 मोटरसाइकिल, 10 हजार रुपये कैश, 18 मोबाइल और 4 अवैध तमंचा बरामद हुआ है. पुलिस के मुताबिक पकड़े गए बदमाश राह चलते लोगों को हथियार दिखाकर लूटपाट करते थे.

पुलिस की पुछताछ में आरोपियों ने बताया कि कंधई थाना इलाके के शराब कारोबारी से 8 हजार रुपये लूटे थे. आरोपियों ने बताया कि गिरोह के सरगना मुकेश के कहने पर उन्होंने ने पीपरपुर में एक मोटरसाइकिल भी लूटी थी. आरोपी मोटरसाइकिल लूटने के बाद फर्जी नंबर प्लेट लगाकर पैसा कमाने के लिए दूसरों को बेच दिया करते थे.

एसपी अभिषेक सिंह ने बताया कि अंतरजनपदीय गिरोह का सरगना मुकेश है, जो जेल में बंद कुख्यात अपराधी हब्बू सरोज के मौसी का लड़का है. मुठभेड़ के दौरान मुकेश पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. पुलिस की टीम आरोपी की तलाश में छापेमारी कर रही है.

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details