उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रतापगढ़: लॉकडाउन में अधिवक्ताओं को मिलेगी मदद, केयर स्कीम का हुआ गठन - uttar pradesh news

प्रतापगढ़ के उन अधिवक्ताओं के लिए राहत भरी खबर है जो लॉकडाउन के चलते आर्थिक तंगी में आ गए हैं. बार एसोसिएशन हाईकोर्ट लखनऊ के अध्यक्ष एच. जी. एस. परिहार ने अधिवक्ताओं की मदद के लिए 3 तीन लाख रुपये भेजे हैं.

आर्थिक तंगी की मार झेल रहे जिले के अधिवक्तों को मिलेगी मदद
आर्थिक तंगी की मार झेल रहे जिले के अधिवक्तों को मिलेगी मदद

By

Published : Apr 14, 2020, 7:49 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

प्रतापगढ़: बार एसोसिएशन के अध्यक्ष शम्भू सिंह ने जिले के वकीलों के लिए तीन लाख रुपये दिए हैं. उन्होंने पत्र लिखकर उम्मीद जताई है कि इस धनराशि का उपयोग आर्थिक रूप से कमजोर अधिवक्ताओं के हितों में किया जाएगा.

एच. जी. एस. परिहार जिला बार के आजीवन मानद सदस्य के साथ-साथ प्रतापगढ़ के मूल निवासी हैं. अधिवक्ताओं के हितों में तत्परता से खड़े रहने वाले परिहार से बहुत से अधिवक्ता व्यक्तिगत रूप से आर्थिक सहयोग के साथ मानसिक सहयोग भी लेते रहते हैं.

अवध बार एसोसिएशन हाईकोर्ट लखनऊ पहले ही आर्थिक रूप से कमजोर वकीलों की मदद के लिए बार काउंसिल ऑफ इंडिया, बार काउंसिल यूपी और सरकार से मांग कर चुका है. परिहार के निर्देश पर अवध बार एसोसिएशन लखनऊ ने हाई कोर्ट लखनऊ के जूनियर अधिवक्ताओं की मदद के लिए अवध बार एसोसिएशन इमरजेंसी केयर स्कीम 2020 का गठन किया है.

इस स्कीम के तहत अधिकतम पांच हजार प्रति अधिवक्ता जरूरतमंद को आर्थिक मदद पहुंचाई जा चुकी है. अधिवक्ताओं के लिए बार एसोसिएशन हाईकोर्ट लखनऊ की इस पहल का जिले के अधिवक्ताओं ने दिल खोलकर स्वागत किया है. सीनियर अधिवक्ताओं ने इस पर आगे भी जिले में मौजूद परेशान अधिवक्ताओं की मदद के लिए एक जुट होने कि बात करनी शुरू कर दी है.

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details