प्रतापगढ़: गलवान घाटी में सैनिकों की शहादत के बाद जिले में गुरूवार को अधिवक्ता खासा आक्रोशित दिखे. अधिवक्ता तहसील गेट पर एकत्रित हुए और नाराजगी का इजहार करते हुए चीनी राष्ट्रपति का पुतला फूंका. संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी महेश की अगुवाई में वकील भारत माता जिन्दाबाद के नारे लगाते नेशनल हाईवे के तहसील गेट पर एकत्रित हुए.
प्रतापगढ़: अधिवक्ताओं ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि, चीनी राष्ट्रपति का फूंका पुतला - चीन के खिलाफ वकीलों का प्रदर्शन
गलवान घाटी में सैनिकों की शहादत को लेकर यूपी के प्रतापगढ़ जिले में अधिवक्ताओं ने आक्रोश व्यक्त किया. इस दौरान अधिवक्ताओं ने कहा कि पाकिस्तान की तरह चीन को भी मुंहतोड़ जवाब देने का समय आ चुका है.
बार एसोशिएसन के पूर्व अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने कहा कि भारत को पाकिस्तान की तरह चीन को भी मुंहतोड़ जवाब देने का यह सही समय है. शुक्ल ने कहा कि सम्प्रभुता की रक्षा में अंर्तराष्ट्रीय कूटनीति की भी देश को परवाह नहीं करनी चाहिए.
इस मौके पर संजय सिंह, बृजेंद्र पाण्डेय मंटू, कालिका प्रसाद पाण्डेय, मो. ईसा, विनोद शुक्ला, राजेश तिवारी, हरिशंकर द्विवेदी, पंकज मिश्र, टीपी यादव, राजेश्वर यादव, विपिन शुक्ला, शैलेंद्र शुक्ला, डीपी सिंह, आशुतोष शुक्ल, शिवाकांत उपाध्याय, अमरनाथ यादव, भास्कर शुक्ला, आसिफ अली, शहजाद अंसारी, संतोष पाण्डेय, शिव नारायण शुक्ल, रमेश कोरी, राहुल मिश्रा, आदि अधिवक्ता मौजूद रहे.