उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नकली शराब बनाने की फैक्ट्री पकड़ी, मौके पर पहुंचे आईजी

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में पुलिस ने नकली शराब बनाने की फैक्ट्री का भांडाफोड़ किया है. मौके से आठ लोग हिरासत में लिए गए हैं.

प्रतापगढ़
प्रतापगढ़

By

Published : Apr 2, 2021, 10:53 PM IST

प्रतापगढ़ः जिले के हथिगवां थाने की पुलिस ने नकली शराब बनाने वाली फैक्ट्री पर छापा मारा. मौके से नकली शराब बनाने वाले सामान, रैपर, शीशी बरामद हुई है. आईजी प्रयागराज रेंज कवींद्र प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे हैं.

ताबड़तोड़ कार्रवाई
प्रतापगढ़ में कुंडा एरिया के हथिगवां थाने के मोहद्दीनगर में नकली शराब बनाने की फैक्ट्री संचालित हो रही थी. एसपी आकाश तोमर की अगुआई में पुलिस ने गुरुवार रात को फैक्ट्री पर छापा मारा. गौरतलब है कि उदयपुर थाना एरिया में नकली शराब पीने से सात लोगों की मौत हो गई थी. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू की है.

200 पेटी शराब बरामद
गुरुवार रात पुलिस ने अवैध शराब की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया. मौके से 200 पेटी अंग्रेजी शराब अरुणाचल की बरामद की. कई ड्रम शराब बनाने का केमिकल, भारी मात्रा में शीशी, ढक्कन, रैपर आदि बरामद किए. कई थानों की फोर्स और पीएसी के साथ छापेमारी की गई. इस दौरान पुलिस ने आठ लोग लोगों को हिरासत में लिया.

इसे भी पढ़ेंः जहरीली शराब कांड: अयोध्या में थानाध्यक्ष सहित 4 पुलिसकर्मी सस्पेंड

संचालक फरार
फैक्ट्री संचालक राहुल यादव मौके से फरार हो गया. अवैध शराब फैक्ट्री की सूचना पर प्रयागराज रेन्ज के आईजी कवींद्र प्रताप सिंह भी मौके पर पहुंच गए. उन्होंने पकड़े गये आरोपियों से पूछताछ भी की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details