प्रतापगढ़:लॉकडाउन का सख्ती से अनुपालन कराने के उद्देश्य से शुक्रवार को जिलाधिकारी डॉ. रूपेश कुमार ने भंगवा चुंगी चैराहा और चैक चैराहा पर लगे सीसीटीवी का निरीक्षण किया. साथ ही इस दौरान डीएम ने चौकी इंचार्ज मकन्दूगंज और भंगवाचुंगी को निर्देश दिया गया कि अनावश्यक सड़क पर टहलने वाले लोगों पर निगरानी रखी जाए.
साथ ही कहा कि यह भी सुनिश्चित करें कि सड़क पर चलने वाले लोग मुंह पर मास्क, गमछा, रूमाल अवश्य लगाकर चलें और इसकी निगरानी सीसीटीवी के माध्यम से की जाए. साथ ही आवश्यकता पड़ने पर निर्देश का उल्लंघन करने वालों पर एपिडेमिक एक्ट के तहत कार्रवाई सुनिश्चित की जाए.
इस दौरान जिलाधिकारी ने बताया गया कि अम्बेडकर चैराहा, राजापाल चैराहा पर सीसीटीवी लगवाने की व्यवस्था की जा रही है. साथ ही रूमा नर्सिंग होम के निरीक्षण में जिलाधिकारी ने आईसीयू वार्ड, जनरल वार्ड और सर्जरी वार्ड का निरीक्षण किया. इस दौरान जिलाधिकारी ने नर्सिंग होम को नोवेल कोविड अस्पताल के रूप में चिन्हित कर आवश्यक सुविधाएं मानक के रूप में सुनिश्चित कराने का मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया.