प्रतापगढ़ः जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद प्रशासन सख्त हो गया है. बगैर काम के घूमने वालों से पुलिस सख्ती से निपट रही है. कुंडा पुलिस ने बैरियर लगाकर हाइवे समेत मार्गों की सीमाओं को सील कर दिया है.
कोरोना का कहर, प्रतापगढ़ में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद सख्त हुआ प्रशासन
प्रतापगढ़ में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलन के बाद प्रशासन सख्त हो गया है. लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
सख्त हुआ प्रशासन
लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे चार लोगों की बाइक को कुंडा पुलिस ने सीज कर दिया है. कई लोगों को कड़ी चेतावनी दी गई है. तिलौरी मोड़ पर कोतवाल डीपी सिंह, एसआई सुरेंद्र सिंह व महेश जायसवाल डटे रहें.
कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पूरे देश में 21 दिन का लॉकडाउन घोषित किया गया है. इसका कड़ाई से प्रशासन द्वारा पालन भी कराया जा रहा है. साथ ही इसका उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई भी की जा रही है.
Last Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST