उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जानें क्यों प्रतापगढ़ में जामा मस्जिद को किया गया सील - प्रतापगढ़ जामा मस्जिद की ताजा खबर

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में तीन जमातियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. दो दिन पहले प्रशासन ने जिले के जामा मस्जिद से 11 जमातियों को पकड़ा था. शनिवार को रिपोर्ट आने के बाद प्रशासन ने मस्जिद और आसपास के इलाके को सील कर दिया है.

कोरोना वायरस खबर
प्रतापगढ़ में जामा मस्जिद को किया गया सील

By

Published : Apr 4, 2020, 5:28 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

प्रतापगढ़: जिले मेंतीन जमातियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद हड़कंप मचा हुआ है. दो दिन पहले प्रशासन ने जिले के जामा मस्जिद से 11 जमातियों को पकड़ा था. ये सभी जमाती दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज से वापस लौटे थे और मस्जिद में छिपे थे.

जानकारी देते सदर एसडीएम.

स्थानीय लोगों की सूचना पर छापेमारी कर पुलिस ने सभी को पकड़ा लिया, जिसके बाद सभी का सैंपल जांच के लिए लखनऊ के केजीएमयू में भेजा गया था. शनिवार को रिपोर्ट आने के बाद पुलिस-प्रशासन ने बैरियर लगाकर मस्जिद और आसपास के इलाके को पूरी तरह से सील कर दिया है.

साथ ही आसपास के इलाके को सैनिटाइज किया जा रहा है. इसके अलावा आसपास के इलाके के रहने वाले लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग भी गई. वहीं जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड सहित पूरे परिसर को भी सैनिटाइज किया गया. सदर एसडीएम मोहनलाल गुप्ता ने बताया कि लाॅकडाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details