उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रतापगढ़: सरकार की सख्ती के बाद जागा प्रशासन, प्रवासियों को उपलब्ध कराए वाहन - घर आ रहे प्रवासी मजदूर

यूपी के औरैया जिले में ट्रक हादसे में मजदूरों की मौत हो गई थी. सीएम योगी ने निर्देश दिए कि अगर किसी भी जिले में मजदूर पैदल और ट्रकों से जाते दिखे तो वहां के डीएम और एसपी जिम्मेदार होंगे. इसके बाद स्थानीय प्रशासन ने सख्त रवैया अपनाया है.

प्रतापगढ़ ताजा समाचार
सरकार की सख्ती के बाद राहगीरों को साधन उपलब्ध कराने में लगा प्रशासन

By

Published : May 18, 2020, 4:20 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

प्रतापगढ़: योगी सरकार का फरमान आते ही रविवार को हाइवे पर पैदल चलने वालों को जिला प्रशासन साधन मुहैया कराने लगा. बता दें कि जिले की सीमा पर पहुंचने वालों को सरकारी वाहनों से आश्रय स्थल तक पहुंचाया गया. ट्रेनों से आए और पैदल चलने वाले लगभग 736 लोगों ने आश्रय केंद्र पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है.

शासन का आदेश आते ही डीएम रूपेश कुमार ने एआरटीओ पुलिस और सभी एसडीएम को निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि सीमा पार करते हुए पैदल और ट्रक से चलने वाले मजदूरों को वाहन मुहैया कराकर घर तक पहुंचाया जाए.

इसे भी पढ़ें:यूपी में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 4287, अब तक 104 की मौत

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details