उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रतापगढ़: मरकज से लौटे 3 जमाती कोरोना पॉजिटिव, नरसिंहगढ़ गांव में लगा कर्फ्यू - narsinghgarh village of pratapgarh

पूरे देश से तबलीगी जमात में शामिल लोगों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने का मामला बढ़ता ही जा रहा है. यूपी के प्रतापगढ़ में जमात में शामिल हुए तीन लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं, जिसके चलते जिला प्रशासन ने नरसिंंहगढ़ गांव कर्फ्यू लगा दिया है.

प्रतापगढ़ ताजा समाचार
मरकज से लौटे 3 जमाती कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Apr 4, 2020, 12:58 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

प्रतापगढ:जिले की रानीगंज तहसील के नरसिंहगढ़ गांव स्थित मस्जिद में रह रहे तबलीगी जमात से आए के तीन लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. जिला प्रशासन ने गांव में कर्फ्यू लगा दिया है. गांव में आने-जाने पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी गई है. साथ ही गांव के सभी रास्तों को सील कर दिया गया है.

नरसिंहगढ़ गांव में लगा कर्फ्यू.

दरअसल, नरसिंहगढ़ गांव स्थित मस्जिद में 18 मार्च को दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज से लौटे 11 जमाती रुके थे. इनमें से तीन जमाती कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जमातियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद नरसिंहगढ़ गांव में हड़कंप मचा हुआ है. गांव का हर व्यक्ति सहमा हुआ है.

मरकज से लौटे तीन लोग पाए गए कोरोना पॉजिटिव.

वहीं जिले में तीन लोगों के एक साथ कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद जिला प्रशासन भी हैरत में है. प्रशासन ने आनन-फानन में गांव के अंदर-बाहर आने-जाने पर रोक लगा दी है. साथ ही गांव के चारों तरफ प्रशासनिक अधिकारियों के साथ पुलिस फोर्स की तैनाती कर दी गई है. स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव को सैनिटाइज भी करने का प्लान बना रही है.

इसे भी पढ़ेंं:यूपी में 1200 से अधिक जमातियों की पहचान, जांच के लिए भेजे गये 897 सैंपल, 47 लोग कोरोना पॉजिटिव

रानीगंज सीओ अतुल अंजान त्रिपाठी ने बताया कि शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि कोरोना संक्रमित तीनों लोग कुछ लोगों से मिले थे, जिसके बाद एक-एक के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. साथ ही गांव के हर सदस्य की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है. सीओ ने बताया कि जिस मस्जिद में जमाती रह रहे थे, उसमें ताला लगाने के साथ-साथ गांव के सभी परिवारों को घर में ही क्वारंटाइन कर दिया गया है.

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details