प्रतापगढ़:प्रतापगढ़ जिले के नगर कोतवाली अंतर्गत पूरे ईश्वर नाथ गांव में रामपाल राज मिस्त्री को दो दिन पहले अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. वहीं पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है. बताया जा रहा है कि अपना दल से विधायक सदर राजकुमार पाल के पड़ोस का रहने वाला है. जोकि राजमिस्त्री का काम करता था. देर रात अज्ञात बाइक सवारों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. जिसमें सदर विधायक के पड़ोस के होने के नाते पुलिस जल्द से जल्द खुलासा करने की कोशिश में जुटी हुई है.
ADG जोन प्रेम प्रकाश पहुंचे घटनास्थल, किया निरीक्षण - ADG जोन प्रेम प्रकाश पहुंचे घटनास्थल
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के नगर कोतवाली अंतर्गत पूरे ईश्वर नाथ गांव में रामपाल राजमिस्त्री की गोली मारकर अज्ञात बदमाशों ने मौत के घाट उतारा था. घटना के बाद प्रयागराज एडीजी जोन प्रेम प्रकाश ने घटना स्थल का निरीक्षण किया है.
इसी क्रम में प्रयागराज के एडीजी प्रेम प्रकाश घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की. एडीजी प्रेम प्रकाश का कहना है कि मेरे द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है. उन्होंने कहा कि परिवार वालों से भी मुलाकात करने के लिए उनके घर पर गया था. लेकिन उनकी मां रिश्तेदारी में गई हैं जिससे मुलाकात न हो सकी.
मगर, आसपास के पड़ोसियों से पूछताछ की गई तो पता चला कि मृतक ने कई शादियां की थी. उन्होंने कहा कि फिलहाल, परिवारिक पृष्ठभूमि की जांच की जा रही है, साथ ही मोबाइल की डिटेल निकाली जा रही है. आसपास के CCTV फुटेज लिए गए हैं. फिलहाल पुलिस जांच कर रही है जल्द ही इस घटना का खुलासा किया जाएगा.