प्रतापगढ़: बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद इन दिनों अपने फिल्मी करियर से ज्यादा लोगों की मदद करने की वजह से लोकप्रिय हैं. लॉकडाउन में प्रवासी मजदूरों के मसीहा बनकर उभरे सोनू सूद लगातार लोगों की मदद कर रहे हैं. इसी क्रम में उन्होंने जिले के 20 युवाओं को राजस्थान में नौकरी दिलाई है. सभा युवाओं ने एजुकेशनल प्राइवेट लिमिटेड में ट्रेनिंग ली है.
दरअसल, प्रतापगढ़ जिले में कौशल विकास योजना के तहत कोर्स करने वाले 20 युवाओं को रोजगार का अवसर मिला है. प्रतापगढ़ से राजस्थान के लिए इन युवाओं को आज बस द्वारा भेजा जा रहा है. इन युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए सोनू सूद ने राजस्थान बुलाया है.
ये भी पढ़ें:जरूरतमंदों की सेवा से मिलती है खुशी, राजनीति में कोई रुचि नहीं : सोनू सूद