उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रतापगढ़: लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर कार्रवाई, 24 वाहन सीज - lockdown in uttar pradesh

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में लॉकडाउन की वजह से सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है. वहीं पुलिस भी अनावश्यक रूप से सड़कों पर निकलने वालों पर कार्रवाई कर रही है.

प्रतापगढ़
पुलिस ने की कार्रवाई

By

Published : Jul 12, 2020, 10:59 AM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

प्रतापगढ़: जिले के लालगंज इलाके में इन दिनों लॉकडाउन का असर देखा जा रहा है. प्रदेश में तीन दिनों के लिए लगाए गए लॉकडाउन को लेकर रविवार को नगर के बाजार में भी सन्नाटा पसरा दिखा. इस दौरान मेडिकल स्टोरों को छोड़कर सभी प्रतिष्ठान बंद दिखे. वहीं लॉकडाउन को लेकर बाजार की सड़कें भी वीरान दिखीं. एसडीएम बीके प्रसाद, सीओ जगमोहन और कोतवाल राकेश भारती ने नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण कर लॉकडाउन को लेकर पाबंदियों की देखरेख की.

नगर के इंदिरा चौक पर कोतवाल राकेश भारती और दारोगा सुनील कुमार राय ने चेकिंग अभियान चलाया. इसके तहत लॉकडाउन में भी बाहर निकलने वाले 24 दोपहिया वाहनों को एमवीएक्ट के तहत सीज कर दिया गया. वहीं कोतवाली पुलिस ने जिले के अन्तरजनपदीय सीमा पर भी वाहनों की चेकिंग की.

वहीं जिले भर मेंं लॉकडाउन को लेकर लोगों के बीच इसकी अवधि बढ़ने अथवा न बढ़ने की भी चर्चा भी गर्म दिखी. लॉकडाउन का असर शनिवार की रात सब्जी व फलों की दुकानों पर भी देखा गया. केवल इमरजेंसी के लिए निकले लोग ही देर रात तक सड़कों पर नजर आए.

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details