उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जेल जाते समय रोते हुए आरोपी ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप, देखें VIDEO - लीलापुर पुलिस पर आरोप

प्रतापगढ़ की लीलापुर पुलिस ने लूट की योजना बनाने में लीलापुर थाने की पुलिस ने चार आरोपियों को तमंचा व बाइक संग गिरफ्तार करने का दावा किया है. लेकिन मेडिकल परीक्षण कराने पहुंचे एक आरोपी ने फूट कर रोते हुए पांच लाख रुपये की डिमांड पूरी नहीं होने पर पुलिस पर फर्जीवाड़ा कर जेल भेजने का आरोप लगाया है.

आरोपी ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप
आरोपी ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

By

Published : Nov 30, 2022, 10:00 PM IST

प्रतापगढ़:लीलापुर पुलिस ने लूट की योजना बनाने में लीलापुर थाने की पुलिस ने चार आरोपियों को तमंचा व बाइक संग गिरफ्तार करने का दावा किया है. लेकिन मेडिकल परीक्षण कराने पहुंचे एक आरोपी ने फूट कर रोते हुए पांच लाख रुपये की डिमांड पूरी नहीं होने पर पुलिस पर फर्जीवाड़ा कर जेल भेजने का आरोप लगाया है. रोते हुए आरोपी अनिल ने बताया कि पांच लाख रुपये की डिमांड करने के साथ ही उसे थाने पर 15 हजार रुपये के साथ पहुंचने को कहा गया. वह थाने पहुंचा तो पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पीटा और रुपये देने से मना करने के बाद पुलिस आरोपियों को मुकदमे में फंसा दिया.हालांकि पुलिस अभी इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.

आरोपी ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

लीलापुर थाने की पुलिस ने बुधवार को थाने पर पत्रकार वार्ता करते हुये दावा किया कि मुखबिर की सूचना पर चोरी व लूट करने की योजना बना रहे जेठवारा रोड पर भाट का पुरवा तिराहा भुवालपुर डोमीपुर गांव के पास मंगलवार की रात दो बाइक पर सवार चार आरोपियों को तमंचा संग पकड़ा गया. पुलिस के अनुसार दिलीपपुर के नौहर हुसैनपुर गांव के अंकित सरोज , जेठवारा के रेडवीर गांव के अनिल सरोज उर्फ कुल्लू , कोहंड़ौर के मदुरा रानीगंज के शहबान अली , कंधई के कोर्रा गांव के अतुल सरोज को पकड़ने पर सभी की तलाशी लेने पर दो तमंचा बरामद हुआ. दोनों बाइक की नंबर प्लेट बदलने का दावा करने के साथ ही आरोपियों की ओर से लूट की योजना बनाने का दावा पुलिस कर रही है.

वहीं, बुधवार दोपहर लीलापुर थाने की पुलिस आरोपियों को जेल भेजने से पहले मेडिकल कालेज में मेडिकल परीक्षण कराने पहुंची थी. फूट- फूट कर रोते हुए आरोपी अनिल ने लीलापुर थाने की पुलिस पर आरोप लगाकर बताया कि पांच लाख रुपये की डिमांड करने के साथ ही उसे थाने पर 15 हजार रुपये के साथ पहुंचने को कहा गया. वह थाने पहुंचा तो पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पीटा और रुपये देने से मना करने के बाद मुकदमे में फंसा दिया. हालांकि अभी तक पुलिस इस मामले में कुछ कहने से बच रही है.

इसे भी पढ़ें-भारतीय मूल की अमेरिकन मॉडल ने बनारस को बताया डरावना शहर, VIDEO पर लोगों ने घेरा तो मांगी माफी

ABOUT THE AUTHOR

...view details