प्रतापगढ़:तहसील कर्मचारी सुनील शर्मा की पिटाई के आरोपी लालगंज उपजिलाधिकारी ज्ञानेंद्र विक्रम सिंह यादव से ही सीयूजी बंद कर तहसील से फरार थे. उनकी तलाश हर कोई कर रहा था, मगर वह किसी के संपर्क में नहीं थे. काफी प्रयास के बाद भी उनसे किसी की बात नहीं हो पा रही थी. लेकिन इस बीच देर शाम वह मेडिकल कॉलेज परिसर में आ गए. स्वास्थ्य कर्मचारियों के अनुसार पीछे के रास्ते एसडीएम लालगंज ज्ञानेंद्र सीधे वार्ड में पहुंचे. स्वास्थ्य कर्मचारियों से जानकारी लेने के बाद वह करीब एक घंटे तक वार्ड में मौजूद रहे. सोशल मीडिया पर एसडीएम ज्ञानेंद्र विक्रम का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वह घायल कर्मचारी सुनील का बेड पर इलाज करते हुए दिखाई दे रहे हैं. गंभीर हालत में पड़े सुनील का बेड पर वह सीना दबाते हुए दिख रहे हैं. हैरत की बात यह है कि आरोपी एसडीएम अस्पताल किस वजह से पहुंचे. जबकि उनके ऊपर कर्मचारी की पिटाई का आरोप था.
आरोपी SDM खुद पहुंचे अस्पताल, पंप करते कैमरे में हुए कैद - caught on camera pumping
आरोपी एसडीएम ज्ञानेंद्र विक्रम का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वह घायल कर्मचारी सुनील का बेड पर इलाज करते हुए दिखाई दे रहे हैं. गंभीर हालत में पड़े सुनील का बेड पर वह सीना दबाते हुए दिख रहे हैं.
Pratapgarh latest news etv bharat up news तहसील कर्मचारी की मौत SDM समेत 4 के खिलाफ मुकदमा दर्ज Tehsil employee dies dies during treatment in Pratapgarh case filed against 4 including SDM SDM ज्ञानेंद्र विक्रम सिंह यादव प्रतापगढ़ जनपद के लालगंज तहसील कर्मचारी मौत मामला आरोपी SDM खुद पहुंचे अस्पताल पंप करते कैमरे में हुए कैद SDM himself reached the hospital caught on camera pumping उपजिलाधिकारी ज्ञानेंद्र विक्रम सिंह यादव